मिलिंद सोमन पहुँचे उदयपुर

 मिलिंद सोमन पहुँचे उदयपुर
  • मुंबई से दिल्ली तक की साइकिल यात्रा करते उदयपुर पहुंचे

अपनी स्वस्थ जीवन शैली और फिटनेस के लिए जूनून की वजह से फिटनेस गुरु और आयरन मैन के नामो से जाने जाने वाले सुपर मोडल मिलिंद सोमन ने आज उदयपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.

वे “एक पहल स्वच्छ हवा की ओर” अभियान के तहत मुंबई से दिल्ली तक की साइकिलिंग करते हुए उदयपुर पहुंचे है.आज यहाँ उदयपुर के बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय कार्यालय में मिलिंद का भव्य स्वागत किया गया.

.जानकारी के अनुसार मिलिंद सोमन पांच राज्यो में 1500 किमी से ज्यादा लम्बी साइकिल यात्रा पर निकले है जिसमे वे स्वस्थ शरीर के साथ स्वच्छ पर्यावरण का भी सन्देश जन जन तक पहुंचा रहे है. मिलिंद महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, होते हुए दिल्ली पहुँचेंगे.

बैंक ऑफ बड़ौदा के जोनल हेड अनिल कुमार माहेश्वरी ने साफा पहनाकर और महाराणा की प्रतिमा दे कर मिलिंद सोमन को सम्मानित किया मिलिंद ने बताया कि इस साईकल राइड का उद्देश्य लोगो को स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति जागरूक करना हैं.

मिलिंद उदयपुर के साइकिलिस्ट ग्रुप “उदयपुर साइकिलिंग क्लब” के मेम्बेर्स से भी मिले और उनके साथ साइकिलिंग भी की साथ ही हेल्दी लाइफ स्टाइल पर चर्चा भी की.

Related post