Digiqole Ad Digiqole Ad

झोलाछापो के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई

 झोलाछापो के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई

बिना किसी डिग्री एवं लाइसेंस के प्रैक्टिस कर लोगों की जिंदगी बचाने की बजाय खतरे में डालने वाले झोलाछापो के खिलाफ चिकित्सा विभाग की टीम ने आज बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। ग्रामीण इलाकों में अपनी दुकानें सजाए बैठे इन झोलाछापों के विरुद्ध विभाग द्वारा गिर्वा क्षेत्र में की गई इस छापामार कार्रवाई से इलाके के झोलाछापो में हड़कंप मच गया।

आनन-फानन में कुछ तो दुकानें बंद कर रफूचक्कर हो गए तो जो पकड़ में आए उनके खिलाफ टीम ने कारवाई कर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर दिनेश खराड़ी ने बताया कि गिर्वा क्षेत्र के निवासियों से शिकायत मिली की इलाके के ऊंदरी, पई एवं अलसीगढ़ में झोलाछाप द्वारा इलाज कर मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पई चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ विकास मीणा के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। गठित टीम द्वारा इन इलाको में छापा मार कर कारवाई को अंजाम दिया गया।

कार्रवाई के दौरान कालीवास में पश्चिम बंगाल निवासी कपिल अधिकारी एवं अलसीगढ़ में भोपाल मध्य प्रदेश निवासी संजय बिना किसी डिग्री लाइसेंस के मरीजों का इलाज करते पाए गए। टीम द्वारा दोनों को पकड़ कर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई व इनके पास मिली दवाइयों एवं अन्य सामान को जप्त किया गया। टीम द्वारा इसी इलाके में झोला छापों के तीन अन्य ठिकानों पर भी दबिश दी गई परंतु भनक लगने से टीम के पहुंचने से पहले ही ये दुकानें बंद कर रफूचक्कर हो गए।

टीम द्वारा बंद मिली इन दुकानों के तालों पर सील लगा सीज करने की करवाई को अंजाम दिया गया।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *