एमडीएस का 24 वॉ स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया
स्थानीय एमडीएस सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, उदयपुर में अपना 24 वॉ स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ ऑनलाइन मनाया गया । कार्यक्रम की षुरूआत स्कूल के संस्थापक डॉ. रमेष चन्द्र सोमानी व पुष्पा सोमानी द्वारा माँ सरस्वती के कर कमलों में दीप प्रज्जवलित कर किया। विद्यालय प्रबंधन समिति के अधिकारियों, शिक्षकों एवं छात्रों ने एक-दुसरे को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कई रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
एमडीएस के स्थापना दिवस पर अध्यापकगण तथा विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना, नृत्य, भाषण, कविता पाठ, स्लोगन, संस्कृत मंत्र आदि की प्रस्तुति दी गई। एमडीएस के सिंद्धात बापना ने कोड टू विन (कोडिंग प्रोगाम) युफीएस लर्निन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर उसे प्रमाण-पत्र व 50 हजार रूपये की प्रोत्साहन राषि देकर सम्मानित किया गया एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
एमडीएस के निदेषक डॉ. शैलेन्द्र सोमानी ने कहा के विद्यार्थियों निरंतर प्रगतिपथ पर बढता जा रहा है और छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रयासरत रहने का संकल्प लिया व स्थापना दिवस से जुडी जानकारी को साझा की।