एमबी हॉस्पीटल के रेडियोगा्रफर्स ने दिया ईमानदारी का परिचय: रोगी के परिजनों को लौटाएं 10 हजार रुपये
उदयपुर के एमबी चिकित्सालय में कार्यरत रेडियोग्राफर्स ने ईमानदारी का परिचय देते हुए गत 23 अप्रेल को एक्सरे विभाग में एक रोगी द्वारा भूलवष रह गये 10 हजार रुपये उसके परिजनों को लौटाएं।
रेडियोग्राफ अधीक्षक ओम प्रकाष शर्मा ने बताया कि 23 अप्रेल केा रोगी मोहनलाल भील के एक्सरे इलाज के दौरान 10 हजार रुपये वहीं रह गये और इलाज के चक्कर में रोगी व उसके परिजन वह राषि वहीं भूल गये। इस पर वहां कार्यरत रेडियोग्राफर चेतन, मोहम्मद इरषाद, रोहित व भाग्यदीप मेघवाल ने रोगी का पता कर उनके परिजनों को बुलवाया और अधीक्षक ओम प्रकाष शर्मा ने यह राषि रोगी के पुत्र पारस भील को प्रदान की।
इस अवसर पर डॉ. नरेन्द्र कदम व डॉ. कुषल गहलोत भी उपस्थित रहे। अधीक्षक शर्मा ने बताया कि उनकी पूरी टीम सेवाभाव के साथ कार्य करती और पूर्व में कई बार रेडियोग्राफर ने रोगियों द्वारा भूले कीमती आभूषण व नकदी लौटाई है। इस दौरान रोगी के परिजनों ने सभी का आभार जताया और वरिष्ठ चिकित्साधिकारियों ने भी रेडियााग्राफर्स की ईमानदारी की सराहना की।