पुरोहितो के तालाब में युवक की डूबने से मौत
मंगलवार शाम पुरोहितो का तालाब में एक युवक की डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान भूपेंद्र सिंह देवड़ा निवासी मेड़ता डबोक के रूप में हुई है.
भूपेंद्र अपने एक दोस्त विक्रम सिंह के साथ तालाब पर नहाने गया था, दोनों दोस्त नहाते समय डूबने लगे जिस पर ग्रामीणों ने दोनों को बचाने की कोशिश की, विक्रम सिंह तो बच गया पर भूपेंद्र की डूबने से मौत हो गयी.
जानकारी के अनुसार सुखेर थाना पुलिस को युवक के डूबने की सुचना मिली जिसपर पुलिस और नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला.पुलिस ने शव को परिजनो के सुपुर्द कर दिया है.
नागरिक सुरक्षा विभाग उपनियंत्रक अमित शर्मा, प्रभारी बाल मुकुंद, राजूलालरेस्क्यू टीम में: वाहन चालक कैलाश मेनारिया रेस्कुअर हिमांशु पुरोहित, मुकेश सेन, दीपक वडेरा, हिमांशु खोखावत, प्रवीण धाभाई, भवानी शंकर, हिमांशु डांगी, निहाल सालवी, पुष्कर लाल चौधरी, शुभम मेनारिया