धूमधाम से मनाया भगवान महावीर स्वामी का 2622वां जन्मोत्सव

 धूमधाम से मनाया भगवान महावीर स्वामी का 2622वां जन्मोत्सव

उदयपुर 03 अप्रेल । सकल जैन समाज उदयपुर की प्रतिनिधि संस्था महावीर जैन परिषद के तत्वावधान में जैन समाज के 24वें तीर्थंकर श्रमण भगवान महावीर स्वामी के 2622वें जन्म कल्याणक महोत्सव पर भव्य शोभायात्रा एवं विशाल वाहन रैली का आयोजन सोमवार को धूमधाम से हुआ।

mahaveer-jayanti-udaipur

शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण भगवान महावीर के सिद्धान्तों एवं कतृव्यों पर विभिन्न संगठनों द्वारा बनाई गई 28 झांकियां रही। शोभायात्रा में अहिंसा का संदेश देते हुए पैदल चलते हुए एकता का संदेश देते हुए जैन समाज के अनैकों संगठन शामिल हुए। युवक-यवुतियों द्वारा 2255 से अधिक दुपहिया भव्य वाहन रैली निकाली गई ।

mahaveer-jayanti-udaipur

महावीर जैन परिषद के मुख्य संयोजक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि 3 अप्रेल सोमवार को प्रात: 8 बजे नगर निगम प्रांगण से महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव की भव्य शोभायात्रा दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत द्वारा ध्वजारोहण के साथ प्रारम्भ हुई। शोभायात्रा नगर निगम प्रांगण से प्रारंभ हुई जो सूरजपोल, बापूबाजार, मण्डी की नाल, भडभूजा घाटी, घण्टाघर, मोती चौहट्टा, हाथीपोल, अश्विनी बाजार, देहलीगेट होते हुए पुन: नगर निगम प्रांगण में पहुंची।

Related post