600 स्कूलों के शिक्षकों को दी कानूनी जानकारियां

 600 स्कूलों के शिक्षकों को दी कानूनी जानकारियां

उदयपुर. राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष के निर्देश पर प्राधिकरण सचिव कुलदीप शर्मा ने स्कूली बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए टाउनहॉल स्थित सभागार में सोमवार को 600 राजकीय विद्यालयों के अध्यापकगण को महत्वपूर्ण कानूनी जानकारियां प्रदान करते हुए जागरूक किया।

सचिव शर्मा ने बताया कि शराब और मादक द्रव्यों के सेवन की रोकथाम हेतु किशोर न्याय समिति द्वारा पारित प्रस्ताव की अनुपालना में तैयार माड्युल के क्रम में मादक द्रव्यों के सेवन की रोकथाम हेतु माह जुलाई से दिसम्बर 2023 तक उदयपुर जिले के समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयो में अभियान चलाया गया है। प्रथम चरण में जुलाई से सितम्बर तक विद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

अध्यापक एवं अध्यापिकाओं को पोक्सो कानून के बारे में भी बताया। शर्मा ने कहा कि 18 वर्ष से क्रम आयु के बालक/बालिकाओं को नशे की लत में पड़ने से बचाने के लिए जागरूक किया जाना अति आवश्यक है। उन्होंने अध्यापक एवं अध्यापिकाएं को अपने-अपने विद्यालय में बच्चों को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी प्रदान करते हुए नशा नहीं करने की शपथ दिलाने के निर्देश दिए।

इधर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर अध्यक्ष के निर्देश पर सचिव कुलदीप शर्मा ने राजकीय किशोर गृह एवं राजकीय संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण किया। शर्मा ने राजकीय संप्रेक्षण गृह में आवासित बालकों को निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में जानकारी दी। साथ ही राजकीय किशोर गृह एवं संप्रेक्षण गृह में आवासित बालकों को दिये जाने वाले खाने, चिकित्सा एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी ली।

Related post