6 व 7 दिसंबर को आमजन के लिए बंद रहेगा कुम्भलगढ़ दुर्ग

 6 व 7 दिसंबर को आमजन के लिए बंद रहेगा कुम्भलगढ़ दुर्ग

उदयपुर, 5 दिसंबर। उदयपुर में चल रहे जी-20 सम्मेलन के तहत विभिन्न देशों के शेरपा के प्रस्तावित कुम्भलगढ़ दुर्ग भ्रमण के दौरान उनकी सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से महानिदेशक, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, नई दिल्ली के निर्णयानुसार 6 व 7 दिसंबर को आमजन का कुम्भलगढ़ दुर्ग मेें प्रवेश वर्जित रहेगा।

विभाग के जोधपुर मण्डल के अधीक्षण पुरातत्वविद् डॉ. बीरी सिंह ने राजसमन्द जिला प्रशासन व उपखण्ड अधिकारी कुम्भलगढ़ को निर्देश दिए कि वे इसकी पालना सुनिश्चित कराएं तथा दुर्ग के आसपास संचालित सभी होटल संचालकों व टेक्सी मालिकों को भी पाबंद करें कि 6 व 7 दिसंबर दुर्ग भ्रमण प्रयोजनार्थ किसी भी आमजन की होटल में बुकिंग नहीं करें।  

Related post