‘मिशन कोटड़ा’ के लिए जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा का कोटड़ा वासियों ने किया अभिनंदन
आदिवासी डॉक्टर्स वेलफेयर सोसाइटी का निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर
उदयपुर 30 अप्रैल। आदिवासी बहुल क्षेत्र कोटड़ा में ऑल आदिवासी डॉक्टर वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा जिला प्रशासन तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विशाल निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटडा परिसर में आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने किया।
शिविर में आमजन उमड़ पड़ा और निशुल्क चिकित्सकीय सेवाओं का लाभ उठाया। लोगों ने इस शिविर के लिए आदिवासी डॉक्टर वेलफेयर सोसाइटी का आभार व्यक्त किया वहीं इस दौरान सीएम एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित होने के बाद पहली बार कोटड़ा पहुंचे कलक्टर मीणा से मिलने के लिए भी लोग उत्साहित दिखे।
कलक्टर ताराचंद मीणा का हुआ नागरिक अभिनंदन
इस मौके पर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा को लोक प्रशासन में प्रतिबद्धता एवं नवाचार के क्रम में सफल मिशन कोटड़ा, आदि महोत्सव, जी-20 की सफलतम तैयारियां एवं सीएम एक्सीलेंस अवार्ड प्राप्त करने पर 11 किलो फुल की माला, साफ़ा पहनाकर एवं मोमेंटो भेट कर नागरिक अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। कलेक्टर मीणा भी आमजन से इतना सम्मान पाकर गदगद दिखे और उन्होंने कहा कि वह कोटड़ा सहित जिले के समग्र विकास के लिए इसी तरह दिन-रात कार्य करते रहेंगे।
सोसाइटी के मुख्य सलाहकार डॉ शंकर बामनिया व दीपक बामनिया के नेतृत्व में आयोजित इस अभिनंदन समारोह में कलेक्टर मीणा ने आदिवासी चिकित्सकों की निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित की पहल को सराह कर किया। कलेक्टर ने कहा कि चिकित्सकों का परम धर्म मानव सेवा ही है, आगे भी इस तरह के चिकित्सा शिविर आयोजित होते रहेंगे एवं प्रशासन उसमें अपना पूरा सहयोग करेगा।
1150 मरीजों का हुआ उपचार
बामनिया ने बताया कि उदयपुर अंचल के करीब 1000 से ज्यादा आदिवासी चिकित्सकों की सोसाइटी बनी हुई हैं जो प्रतिवर्ष विभिन्न आदिवासी क्षेत्र में निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर आयोजित करती है। इस क्रम में इस वर्ष उदयपुर जिले के दूरस्थ क्षेत्र कोटडा में विशाल निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर जिला प्रशासन तथा चिकित्सा विभाग के सहयोग से आयोजित किया। इस शिविर में कोटडा क्षेत्र के करीब 1150 से ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण हुआ।
सोसायटी के अध्यक्ष डॉ दीपक निनामा ने बताया कि इस विशाल निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर में आदिवासी समाज के विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जैसे स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा 275, हृदय रोग विशेषज्ञ द्वारा 155, नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा 75, कान नाक गला रोग विशेषज्ञ द्वारा 55 ,शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ द्वारा 65, हड्डी रोग विशेषज्ञ द्वारा 90,सर्जरी संबंधित रोग के 68, त्वचा एवं चर्म संबंधित रोग के 145, सामान्य बीमारी संबंधित रोग के 222 मरीजों का 60 से अधिक आदिवासी चिकित्सकों द्वारा उपचार किया गया है।
पैरामेडिकल स्टाफ भी सेवाएं देने में नहीं रहा पीछे
इस विशाल शिविर में शंकास्पद सिलिकोसिस से पीड़ित 7 रोगियों का भी परीक्षण किया गया तथा मौके पर ही एक्सरे करवाकर उनका निदान किय गया। दिव्यांगो का परिक्षण कर 30 दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए गए। विशाल निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श में आदिवासी समाज के 75 से ज्यादा पैरामेडिकल स्टाफ जैसे नर्सिंग ऑफिसर, लैब टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर, लैब असिस्टेंट आदि ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में प्रभारी डॉ शंकर चवहान तथा डॉ कांतिलाल पलात भी मौजूद रहे।