फ्लेट में स्पाई कैमरे लगा किरायेदार लड़कियों के फुटेज देखने वाला मकान मालिक गिरफ्तार

 फ्लेट में स्पाई कैमरे लगा किरायेदार लड़कियों के फुटेज देखने वाला मकान मालिक गिरफ्तार

खुद के फ्लैट लड़कियों को किराये पर दे कर फ्लेट में स्पाई कैमरे लगा उनकी गोपनीयता को भंग करने के आरोप में पुलिस ने एक शातिर को गिरफ्तार किया है.

मामला प्रतापनगर थाना क्षेत्र के बोहरा गणेश मंदिर रोड पर बने पार्थ काम्प्लेक्स के फ्लैट न 401 का है. इस फ्लैट के मालिक राजेंद्र उर्फ़ राज सोनी का सीसीटीवी का व्यवसाय है, शायद इसी के चलते उसके मन में बदनीयती आई और अपने फ्लेट में स्पाई कैमरे लगा उसमे रहने वाली किरायेदार युवतियों के फुटेज देखता. पर पाप का गढ़ा तो एक दिन फूटना ही था.

प्रतापनगर थाना पुलिस को प्रार्थिया द्वारा शिकायत मिली जिसपर शिप्रा राजावत पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व के दिशा निर्देश पर थानाधिकारी दर्शन सिंह के नेत्रत्व में टीम ने फेल्ट मालिक राजेन्द्र उर्फ राज पुत्र कन्हैयालाल सोनी निवासी लड्डो का मौहल्ला चितौडगढ हाल- 407 वर्धमान काॅम्पलेक्स आई.सी.आई.सी.आई. काॅम्पलेक्स, नाथद्वारा जिला राजसमंद को गिरफ्तार किया.

अभियुक्त राजेन्द्र उर्फ राज सोनी किरायेदार लडकियों से फ्लैट में मरम्मत कराने के बहाने से उनकी गैरहाजिरी में आता और फ्लैट के बाथरूम, बैडरूम में इलेक्ट्रोनिक उपकरणों में स्पाई कैमरे लगा कर, किरायेदार लडकियों के एकांतता के क्रिया-कलाप के वीडियों इन्टरनेट राउटर के माध्यम से स्वयं के मोबाईल में ऑनलाइन देखता.

मामले का अनुसंधान शिप्रा राजावत पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व, उदयपुर द्वारा प्रारम्भ किया गया। न्यायलय द्वारा रिमाण्ड स्वीकार करने के बाद अभियुक्त से घटनाक्रम के बारे में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है। अभियुक्त स्वयं कम्प्युटर कार्य व सी.सी.टी.वी. कैमरे का व्यवसाय करता है।

टीम सदस्यः- शिप्रा राजावत पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व,उदयपुर, दर्शन सिंह थानाधिकारी थाना प्रतापनगर, करण सिंह सहायक उप निरीक्षक, हेड कांस्टेबल इंद्रजीत सिंह, कांस्टेबल विष्णु शर्मा, सतपाल

Related post