कन्हैया लाल हत्याकांड के चश्मदीद गवाह नागदा को सरकार ने दी पांच लाख की आर्थिक सहायता

 कन्हैया लाल हत्याकांड के चश्मदीद गवाह नागदा को सरकार ने दी पांच लाख की आर्थिक सहायता

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर के चर्चित कन्हैया लाल हत्याकांड के चश्मदीद गवाह राजकुमार नागदा को पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है।

नागदा को ब्रेन हेमरेज हुआ है और उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण सरकार ने नियमों में शिथिलता देकर आर्थिक सहायता मंजूर की है।

मुख्यमंत्री कार्यालय के सचिव राजेश कुमार गुप्ता ने इस संबंध में राजकुमार की पत्नी श्रीमती पुष्पा शर्मा को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री सहायता कोष के नियमों में शिथिलता प्रदान कर अपवाद स्वरूप पांच लाख रुपये की सहायता स्वीकृत करने की जानकारी दी है।

राजस्थान राज्य विप्र कल्याण बोर्ड के सचिव ने बताया कि विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा ने गत दिनों उदयपुर के राजकुमार नागदा की स्थिति को देखते हुए सरकार से आर्थिक सहायता देने की गुजारिश की थी। सरकार ने संवेदनशीलता दिखाते हुए विप्र कल्याण बोर्ड की सिफारिश को मानते हुए नियमों में शिथिलता देकर हुए पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता की स्वीकृति दी है।

Related post