कन्हैयालाल तेली हत्याकाण्ड: तैलिक साहू समाज ने प्रदेशभर में दिया राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

 कन्हैयालाल तेली हत्याकाण्ड: तैलिक साहू समाज ने प्रदेशभर में दिया राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

उदयपुर, 28 जून। एक साल पहले हुए उदयपुर के कन्हैयालाल तेली की हत्या के आरोपियों को शीघ्र फांसी की मांग को लेकर तैलिक साहू समाज ने राजस्थान के हर जिले में जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के नाम ज्ञापन सौंपा.

जिला तैलिक साहू महासभा उदयपुर के प्रवक्ता दिनेश हाड़ा ने बताया कि बुधवार को कन्हैयालाल को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष देवेन्द्र साहू, प्रदेश अध्यक्ष देवीलाल साहू, प्रदेश महामंत्री आत्माराम नाईवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री गोपाल साहू व रामलाल रेगा के नेतृत्व में समाजजनों ने उदयपुर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

समाज ने ज्ञापन के जरिये उक्त प्रकरण को फास्ट ट्रैक कोर्ट में लेकर अपराधियों को अतिशीघ्र फांसी की सजा की मांग की है ताकि सम्पूर्ण देशवासियों को न्यायिक व्यवस्था पर भरोसा कायम हो और ऐसी आतंकी घटनाओं पर रोक लग सके।

ज्ञापन की प्रतिलिपि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी प्रेषित की गई है।

Related post