कलक्टर मीणा ने श्री कन्हैयालाल को दी श्रद्धांजलि

 कलक्टर मीणा ने श्री कन्हैयालाल को दी श्रद्धांजलि

उदयपुर 28 जून। उदयपुर में कन्हैयालाल तेली की नृशंस हत्या का एक वर्ष पूर्ण होने पर उनकी स्मृति में नगर निगम परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में कलक्टर ताराचंद मीणा सम्मिलित हुए।

कलक्टर मीणा ने यहां पहुंचते ही कन्हैयालाल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कलक्टर ने दिवंगत कन्हैयालाल के परिवारजनों से बातचीत की।

कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन हर संभव मदद के लिए तैयार है एवं परिवार को कोई भी परेशानी होने पर उनसे 24 घण्टे किसी भी समय सम्पर्क कर सकते हैं। इस दौरान कलक्टर ने रक्तदान करने वालों को भी प्रोत्साहित किया।

Related post