29 जून ईद उल-अजहा पर्व पर यातायात व्यवस्था में बदलाव

 29 जून ईद उल-अजहा पर्व पर यातायात व्यवस्था में बदलाव

प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मुस्लिम समुदाय द्वारा दिनांक 29.06.2023 ईद उल-अजहा का त्योहार मनाया जायेगा । इस अवसर पर मुख्य नमाज पलटन मस्जिद, चेटक चैराहा पर प्रातः 08.00 बजे एवं जामा मस्जिद, चमनपुरा पर ईद की नमाज अदायगी के दौरान उक्त मस्जिद स्थलों पर यातायात व्यवस्था के पुख्ता प्रबन्ध एवं सुचारू संचालन हेतु प्रातः 7.00 से नमाज समाप्ति तक समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन निम्न प्रकार रहेगा।

01. कोर्ट चौराहा से चेटक वाया हाॅस्पीटल रोड़ की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पुर्णतः बन्द रहेगा। इस दरम्यिान कोर्ट चैराहे से बंशी पान, एम.जी काॅलेज मार्ग पर आवागमन सुचारू रहेगा।

02. हाथीपोल से चेटक वाया एसबीबीजे मार्ग पर आवागमन पुर्णतया बन्द रहेगा। इस दरम्यिान हाथीपोल वाया जरीया वाला मार्ग, शिक्षा भवन चैराहा मार्ग पर आवागमन सुचारू रहेगा।

03. शिक्षाभवन चौराहा से कोर्ट चैराहा एंव हाथीपोल मार्ग पर चलने वाला यातायात वाया जरीया वालामार्ग व वाया दैत्यमगरी होते हुए आ-जा सकेगा।

04. लोक कला मण्डल, पहाडी बस स्टेण्ड़ से चेटक मार्ग होकर हाथीपोल जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पुर्णतया बन्द रहेगी।

05. शिक्षा भवन से हाथीपोल वाया लोहा बाजार मार्ग एवं हाथीपोल से वाया लोहाबाजार होकर शिक्षाभवन चौराहे की तरफ जाने वाला यातायात पुर्णतया बन्द रहेगा।

06. अश्विनी बाजार से हाथीपोल की तरफ तथा हरबेरजी का खुर्रा से हाथीपोल तक समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन पुर्णतया बन्द रहेगा।

07. गोगुन्दा, माउण्ट आबु एंव नाथद्वारा जाने वाले सवारी वाहन, बसंे कोर्ट चैराहे से मीरा गल्र्स काॅलेज, लोक कला मण्ड़ल, मोहता पार्क होते हुए पहाड़ी बस स्टेण्ड़ आ सकेगी एंव वाया यु.आई.टी.चैराया, सहेली नगर, फतहपुरा चौकी हो गन्तव्य स्थानों पर जा सकेगी।

08. नमाज अदा करने वालों के लिए वाहनों की पार्किंग व्यवस्था कब्रिस्तान (शिक्षा भवन की तरफ) की दीवार के सहारे एवं चेटक चर्च की दीवार के सहारे रहेगी।

Related post