ईद अल अजहा को लेकर पुलिस व प्रशासन सतर्क

 ईद अल अजहा को लेकर पुलिस व प्रशासन सतर्क

कलक्टर के नेतृत्व में अधिकारियों ने किया शहर का दौरा

उदयपुर 8 जुलाई। रविवार को आयोजित होने वाले ईद अल अजहा को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। शहर में ईद के त्यौहार दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाएं रखने की दृष्टि से शुक्रवार सुबह जिला कलक्टर ताराचन्द मीणा के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का दल शहर के दौरे पर निकला और त्यौहार आयोजन के संबंध में जानकारियां लेकर व्यवस्थाओं संबंधित निर्देश दिए।  

आज सुबह कलक्टर मीणा की अगुवाई में जिला परिषद सीईओ मयंक मनीष, आईपीएस कुंदर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रशील ठाकुर, अभय कमांड सेंटर के एएसपी हर्ष रत्नु, नगर निगम आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ, यूआईटी सचिव बालमुकुंद असावा, स्मार्टसिटी सीईओ प्रदीपसिंह सांगावत सहित अधिकारियों ने शहर के मुस्लिम बहुल विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया।

इस दौरान उन्होंने किशन पोल, खांजीपीर, मुखर्जी चौक, तीज का चौक, धोली बावड़ी, सिलावट वाड़ी, जाटवाड़ी, कल्लेसात, नई पुलिया, अंबा माता होते हुए मल्ला तलाई, बड़ी मस्जिद, अलीपुरा पहुंचे और यहां पर सभी गली मोहल्लों की व्यापक सफाई के साथ आवागमन की सुचारू व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

नोडल अधिकारी शकील हुसैन ने अधिकारियों को विभिन्न क्षेत्रों मंे ईद के दौरान होने वाली गतिविधियों व अपेक्षित व्यवस्थाओं के बारे में बताया। कलक्टर ने इस दौरान वेस्टेज मटेरियल को एकत्र करने के लिए नगर निगम को पर्याप्त वाहन व कार्मिक नियोजित करने, संवेदनशील स्थानों पर बेरिकेटिंग करवाने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि कोई भी व्यक्ति वेस्टेज को किसी भी जलाशय के पानी में न बहाएं.

शकील हुसैन को नोडल ऑफिसर बनाया:

कलक्टर मीणा ने बताया कि ईद अल अजहा के दौरान शांति व्यवस्था बनाएं रखने, सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान और आमजन से समन्वय स्थापित करने के लिए जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन को नोडल अधिकारी बनाया गया है। त्यौहार आयोजन दौरान किसी भी प्रकार की समस्या या किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधि के बारे में नोडल अधिकारी हुसैन के मोबाईल नंबर 9783004646 पर सूचित किया जा सकता है। 

Related post