पहली कमाई अपने जैसे दिव्यांगों के सेवार्थ की भेंट

 पहली कमाई अपने जैसे दिव्यांगों के सेवार्थ की भेंट

उदयपुर, 3 नवम्बर। नारायण सेवा संस्थान के नारायण मोबाइल रिपेयरिंग केंद्र से प्रशिक्षण लेने वाले 3 दिव्यांगों ने अपनी पहली कमाई अपने जैसे भाइयों के उज्जवल भविष्य के लिए भेंट कर एक नजीर पेश की हैं।

संस्थान निदेशक वंदना अग्रवाल ने बताया कि पिछले महीने 38वें मोबाइल प्रशिक्षण बैच से दिल्ली के वेंकटरमन, जम्मू कश्मीर के ओंकार सिंह और लखनऊ के दीपक सिंह प्रशिक्षित हुए थे। उन्होंने संस्थान के आत्मनिर्भर प्रकल्प से इतने प्रेरित होते हुए कि आने वाले बैच के दिव्यांग बन्धुओं के सुविधार्थ अपनी कमाई का सदुपयोग मैग्निफाइंग लेंस भेंट कर किया।

इस लेंस से अनेक प्रशिक्षार्णियों को सूक्ष्म रूप से मोबाइल अध्ययन में सहायता मिलेगी। उपस्थित कक्षा एवं शिक्षकों ने इन दिव्यांग बन्धुओं की नेक भावनाओं का तालियां बजाकर अभिनंदन किया।

Related post