जेसीबी से कुचलने से 2 साल के मासूम की मौत
शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र के झामर कोटड़ा मार्ग पर एक ईंट के भट्टे पर खेलते दो वर्षीय बालक की जेसीबी से कुचल जाने से दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद भट्टा संचालक मामले को रफादफा करने की कोशिश करता रहा वहीँ जेसीबी चालक मौके से भाग गया.
मंगलवार सुबह 8 बजे जेसीबी आरजे-27 ईए 4201 की हुंड (लोडर) के नीचे आकर दो वर्षीय मासूम राजकुमार पुत्र नवल कुमार की मौत हो गई। हादसे के बाद भट्टा संचालक जगदीश कुमार आपसी रजामंदी की कोशिश करने लगा। यहाँ तक कि उसने 20 हजार रुपये देकर मामला रफा-दफा करने की भी कोशिश की।
बताया गया कि करीब 11 बजे पुलिस को सूचना दे दी गई, लेकिन सवा दो बजे तक भी पुलिस वहां नहीं पहुंची थी। वहां मौजूद सभी श्रमिक आक्रोशित थे और न्याय की मांग कर रहे थे। लकड़वास उपसरपंच गंगाराम डांगी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य छगन लाल, मोतबिर शिव लाल डांगी, राम लाल आदि ने पुलिस की शिथिलता पर रोष जाहिर किया।
जानकारी सूत्र: उदयपुर न्यूज़