जयसमंद झील संरक्षण समिति की बैठक में हुए अहम फैसले
- वॉटर टेस्टिंग सफल होने के बाद ही जाखम से जयसमंद में लाएंगे पानी
- नई पाइप लाइन बिछाने का कार्य फिलहाल अस्थाई रूप से रहेगा स्थगित
उदयपुर 16 सितम्बर। जयसमंद झील संरक्षण समिति की बैठक संभागीय आयुक्त कार्यालय सभागार में शुक्रवार को आयोजित हुई जिसमें पीएचईडी एवं जनजाति विकास राज्य मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया, संभागीय आयुक्त श्री राजेंद्र भट्ट, आईजी प्रफुल्ल कुमार, जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, एसपी विकास शर्मा, पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा, सलूंबर विधायक अमृत लाल मीणा, टीएसी सदस्य लक्ष्मीनारायण पंड्या, पीएचईडी मुख्य अभियंता दिनेश गोयल, जयसमंद जल संघर्ष समिति के प्रतिनिधि एवं कई ग्राम पंचायतों के सरपंच उपस्थित रहे।
बैठक में जयसमंद झील से बिछाई जाने वाली पाइप लाइन, जाखम से जयसमंद में पानी लाने सम्बन्धी तकनीकी समस्याओं, जयसमंद बाँध के आस-पास के गाँवो में पेयजल सप्लाई सहित जल जीवन मिशन एवं अन्य योजनाओं में जिले के गांवों में पानी सप्लाई आदि पर व्यापक तौर पर चर्चा कर विचार विमर्श किया गया।
पाइप लाइन बिछाने का कार्य अस्थाई रूप से रहेगा स्थगित:
बैठक में जयसमंद जल संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों से चर्चा कर निर्णय लिया गया कि जयसमंद के आसपास मेवल क्षेत्र के 93 गांवों एवं कुराबड़ क्षेत्र के 10-12 गांवों की एक अलग से योजना जलदाय विभाग द्वारा बनाई जाकर जयसमंद झील से इन गांवों के लिए पानी आरक्षित किया जाएगा। निर्णय हुआ कि इस सम्बन्ध में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मुख्य अभियंता दिनेश गोयल प्रस्ताव सोमवार तक बना कर उनके विभाग से जल संसाधन विभाग को भेजेंगे।
इसके अलावा जयसमंद से पाइप लाइन बिछाने के कार्य को अस्थाई रूप से स्थगित रखा जाएगा एवं पाइप लाइन सम्बन्धी तकीनीकी पहलुओं पर समस्त जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से एक माह पश्चात् बैठक कर व्यापक चर्चा एवं जांच के बाद इस सम्बन्ध में निर्णय लिया जाएगा।
जाखम से जयसमंद पानी लाने से पहले होगी वॉटर टेस्टिंग:
बैठक में निर्णय लिया गया कि जाखम बाँध से जयसमंद में पानी लाने से पूर्व दोनों बांधों के पानी को मिक्स करके वॉटर टेस्टिंग करवाई जाएगी एवं टेस्ट में सेम्पल सफल एवं उपयुक्त पाए जाने के बाद ही जाखम बाँध से जयसमंद बाँध में पानी लाया जाएगा। संघर्ष समिति अपने प्रतिनिधियों की सब कमिटी बनाएगी जो जल संसाधन विभाग एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से समन्वय बना कर इस जिला प्रशासन के साथ एक माह पश्चात पुनः बैठक करेगी।
इसके अलावा बैठक में कई सरपंचो ने अपने क्षेत्र में टीडीएस की समस्या, जल जीवन मिशन एवं जनता जल योजना के कार्यों आदि पर चर्चा की। सोम कमला आम्बा बाँध से संबंधित गांवों में पानी सप्लाई से जुड़े विभिन्न विषयों पर भी विचार विमर्श किया गया।