बड़गांव में लंपी पीड़ित गायों के लिए की गई आइसोलेशन सेंटर की स्थापना

 बड़गांव में लंपी पीड़ित गायों के लिए की गई आइसोलेशन सेंटर की स्थापना

उदयपुर 4 सितंबर। जिले में लंपी की रोकथाम के लिए आइसोलेशन सेन्टर बनाए जा रहे हैं जहां संक्रमित गायों को रखा जा सके। पशुपालन विभाग बड़गांव की ओर से लंपी बीमारी के उपचार व नियंत्रण हेतु बड़गांव पशु चिकित्सालय के समीप ग्राम पंचायत बड़गांव की ओर से आइसोलेशन सेंटर स्थापित किया गया है। यहाँ संक्रमित गायों को सुरक्षित रखवाया जा रहा है।

गायों को रखने की व्यवस्था ग्राम पंचायत बड़गांव के सरपंच संजय शर्मा एवं पंचायत समिति सदस्य भुवनेश व्यास द्वारा की जा रही है। वर्तमान में यहाँ 5 गायों को  रखा गया है।

प्रभारी अधिकारी डॉ दत्तात्रेय चौधरी के साथ बड़गांव पशुपालन विभाग की टीम ने निकटवर्ती पालड़ी, कटारा, बड़गांव, मनोहरपुरा, डांगी चौक एवं आसपास के गांवों में पीड़ित गोवंश का उपचार किया एवं लायंस क्लब एकलिंग जी द्वारा होम्योपैथिक दवाई का निशुल्क वितरण किया गया। विगत 2 दिनों में लगभग 200 से ज्यादा पशुओं को दवा उपलब्ध कारवाई गई है।

Related post