पेसिफिक में इंटर कॉलेज बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन

 पेसिफिक में इंटर कॉलेज बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन

पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ बिजनेस स्टडीज द्वारा आयोजित पेसिफिक विश्वविद्यालय के इंटर कॉलेज बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग में 12 महाविद्यालयों और महिला वर्ग में 8 महाविद्यालयों की टीमों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ फैकल्टी ऑफ कंप्यूटर साइंस के निदेशक डॉ. दिलेन्द्र् हिरण ने की। प्राचार्य डॉ. अनुराग मेहता ने प्रतियोगिता के प्रारुप तथा नियमों के बारे में खिलाड्यिों को जानकारी दी।

महिला वर्ग के पहले सेमीफाइनल में पेसिफिक कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन ने विज्ञान महाविद्यालय को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। वही पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ बिजनेस स्टडीज ने लॉ और इंजीनियरिंग कॉलेज को हराकर दूसरा सेमीफाइनल जीता। महिला फाइनल मुकाबले में फिजिकल एजुकेशन की कंचन जांगिड़ ने मोक्षा ठाकुर को बड़े अंतर से हराया वहीं डबल्स मुकाबले में कंचन और संगीता की जोड़ी ने 21-10 के अंतर से जीतते हुए पेसिफिक कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन को खिताब दिलाया।

पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबलों में पेसिफिक कॉलेज ऑफ होटल मैनेजमेंट ने पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोनलोजी को तथा फिजिकल एजुकेशन कॉलेज ने पीआईबीएस को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई।

रोमांचक फाइनल मुकाबले में फिजिकल एजुकेशन के शिशुपाल बिश्नोमई ने होटल मैनेजमेंट के अमन शेख को 21-7 के अंतर से हराकर प्रशंसकों को खुश कर दिया। वहीं डबल्स मुकाबले में दृष्टांनत चौधरी और पियुष मीणा ने होटल मैनेजमेंट के युवराज और हिमांक को बड़े अंतर से हराते हुए पेसिफिक कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन को दोहरी खिताबी जीत दिलाई।

Related post