मूनवास विद्यालय में एच आर डी पी कैंप का आयोजन

 मूनवास विद्यालय में एच आर डी पी कैंप का आयोजन

एच.जी. इन्फ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड व एच.जी. फाउंडेशन की ओर से सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत एच.जी. केयर अडॉप्शन ऑफ विलेज (HRDP) के अंतर्गत कैलाशपुरी के रा उ प्रा विद्यालय, मूनवास में ग्रामीणों के लिए कैंप का आयोजन किया गया.

कैंप में राजस्थान चिरंजीवी योजना, एकल नारी योजना व वृद्धावस्था पेंशन योजना से वंचित परिवारों को जानकारी प्रदान की और तत्काल उनका पंजीकरण ईमित्रा द्वारा कराया गया।

प्रोजेक्ट मैनेजर आयुष माहेश्वरी ने बताया की मोइनी फाउंडेशन की एग्जिक्यूशन टीम से यशवंत, मोनिका, गौरव एवं लकी ने पहले सभी के घर-घर जाकर सभी रहवासियों को कैंप के बारे में सूचना दी जिसके प्रभाव से एक ही दिन में गाँव के 135 परिवार लाभान्वित हुए।

सरपंच नारायण गमेती, उपसरपंच निर्भय सिंह एवं वार्ड पंचों ने सभी ग्रामीणों को राज्य में चल रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया व कैंप में हो रहे कार्य की सराहना की।

Related post