गोगुन्दा पुलिस की बड़ी कार्यवाही 882 किलोग्राम अवैध डोडा चुरा जब्त
ज़िले की गोगुन्दा थाना पुलिस द्वारा एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत बडी कार्यवाही को अंजाम देते हुए , 882.12 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा से भरा हुआ वाहन जब्त किया है.
थानाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि टीम द्वारा थाना क्षेत्र के नान्देशमा तिराये पर नाकाबन्दी की गई तभी नान्देशमा की तरफ से एक सफेद रंग की बिना नम्बर की इसुजु डी मेक्स पिक अप आते दिखी जिसे रुकने का ईशारा किया तो ड्राईवर नाकाबंदी तोड़ते हुए सायरा रोड की तरफ भाग गया.
पुलिस टीम ने गाड़ी का पीछा किया तो चालक और उसके साथी गाड़ी को बीच रोड पर छोड़ जंगलो में भाग गए.
पुलिस ने बताया कि वाहन को चेक करने पर अन्दर 41 प्लास्टिक के कट्टो में कुल 882.12 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा भरा पाया गया जिसको मय वाहन केे नियमानुसार जब्त कर प्रकरण पंजीबद्व किया गया। प्रकरण में अज्ञात मुलजिमान की तलाश जारी है।
टीम सदस्यः-
अनिल कुमार थानाधिकारी, गोगुन्दा, हेमराज स.उ.नि.,हेड कांस्टेबल विजेश कुमार, पवन कुमार, कांस्टेबल नरेन्द्र कुमार, रामदायल, किशोर कुमार, ईमरान खान, नन्दकिशोर, परमार सैनी