एशियाई पॉवर लिफ्टिंग में गौरव ने जीता दूसरा गोल्ड


उदयपुर, दिनांक 27 दिसंबर , तुर्की के इस्तांबुल शहर में चल रही एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के तीसरे दिन उदयपुर के युवा अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टर एवं सुखाडिया विश्वविद्यालय कॉमर्स के छात्र गौरव साहू ने आज फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर निशाना साधा है l
राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू ने बताया कि गौरव ने आज 53 किलोग्राम जूनियर भार वर्ग में भाग लेते हुए एशियन क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 362.5 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता l उन्होंने ऑवर ऑल स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही ,स्कवेट में स्वर्ण पदक, बेंच प्रेस में रजत पदक व डेड लिफ्ट में स्वर्ण पदक जीता l इस तरह उन्होंने तीन स्वर्ण व एक रजत पदक जीत कर आज अपने तीसरे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक पर कब्जा किया l
राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष दिनेश श्रीमाली ने बताया कि गौरव का 29 दिसंबर को तुर्की में ही तीसरा मुकाबला, एशियन बेंच प्रेस चैंपियनशिप के लिये होगा l जो उनके जीवन का चोथा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट होगा l उनके स्वर्ण पदक जीतते ही परिवार के सदस्यों ने बोहरा गणेश जी जाकर लड्डू का प्रसाद चढ़ाया और प्रार्थना की, कि उन्हें इस खेल में जीवन में ओर आगे ले जाये l परिवार के सदस्यों सहित, गौरव के मित्र मंडल में गोल्ड मेडल जीतने पर खुशी की लहर छा गई l दोस्तों में अब गौरव साहू गोल्डन बॉय के नाम से मशहूर हो गया है l