पेसिफिक कॉलेज में इंडक्शन एवं फ्रेशर पार्टी का आयोजन
पेसिफिक आर्टस कॉलेज में फ्रेशर-पार्टी का आयोजन किया गया। प्रारंभ में सरोज चूण्डावत ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। उसके पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा रेंप-वाॅक, टेलेंट राउण्ड प्रस्तुत किया गया अंत में चयनित प्रतिभागियों से प्रश्नोत्तरी राउण्ड में निर्णायकों द्वारा प्रश्न पूछे गये और मिस फ्रेशर नेहा सुथार एवं मिस्टर फ्रेशर जमनालाल लोहार का चयन किया गया।
आर्टस काॅलेज में इंडक्शन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर नवआगंतुक छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया, साथ ही शिक्षक- शिक्षार्थियों का परस्पर परिचयात्मक दौर सम्पन्न हुआ इसके पश्च्यात डीन प्रो. सरला शर्मा ने नवागंतुकों को विष्वविद्यालय के विभिन्न संकाय में संचालित पाठ्यक्रम की जानकारी दी, और आर्टस काॅलेज में वर्श पर्यन्त आयोजित की जाने वाली विभिन्न शैक्षणिक एवं सहषैक्षणिक गतिविधियों से अवगत करवाया।
इस अवसर पर छात्र-छात्रओं ने उत्साह एवं उमंग के साथ विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुति दी । कार्यक्रम में डॉ लीना शर्मा, डॉ मनोज दाधीच, डॉ मीनाक्षी पांचाल, डॉ ललित शर्मा एवं हेमेन्द्र उपस्थित रहे।