ईवा 2022 मेले का भव्य उद्दघाटन
उदयपुर। अनुपम महिला क्लब, उदयपुर द्वारा आयोजित होने वाले ईवा 2022 मेले का भव्य उद्दघाटन शुक्रवार को शोभागपुरा सौ फिट रोड स्थित कृष्णा वाटिका में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेवाड़ राजघराने के लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ एवम उनकी धर्मपत्नी निवृत्ति कुमारी मेवाड़ थीं। समारोह के विशिष्ठ अतिथि एसीबी के डीआईजी राजेन्द्र प्रसाद गोयल थे।
14 से 16 अक्टूबर तक चलने वाले इस मेले का आयोजन कोरोना के बाद दो वर्षों पश्चात किया गया है।
क्लब अध्यक्ष प्रेमा दोशी ने बताया कि प्रथम दिन मेले में बहुत रौनक रही। ट्रेंडी ज्वेलरी, डिजाइनर सूट्स, साड़ियां, कलात्मक एवम् घेरेलू सजावटी सामान की अच्छी बिक्री हुई। महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने हेतु इस भव्य प्रदर्शनी में महिलाओं द्वारा विभिन्न ड्रेस मैटेरियल, सूट, सजावट का सामान, हैण्ड बैग्स, लेदर एक्सेसरीज, चदरें, ज्वेलरी आदि कई आकर्षक वस्तुओं के स्टॉल्स लगाए गए हैं।
अनुपम महिला क्लब की सचिव मीनू तलेसरा ने बताया कि ईवा कि इस तीन दिवसीय एग्जीबिशन में लगभग सत्तर स्टॉल्स लगाए गए हैं।
क्लब की उपाध्यक्ष ममता बोहरा ने जानकारी देते हुवे बताया कि इस वर्ष मेले के मुख्य आकर्षण के रूप में विशेष फूड कोर्ट, प्रतिदिन छोटे बच्चों की प्रतियोगिताएं, तथा प्रत्येक दिन पांच हजार की खरीददारी पर लक्की कूपन दिया जायेगा जिसपर प्रतिदिन लक्की ड्रा के द्वारा कई आकर्षक पुरुस्कार ग्राहकों को दिए जायेंगे।
सायंकालीन प्रतियोगिताओं में बच्चों के साथ उनकी माताओं ने भी उत्साह के साथ भाग लिया। इस प्रतियोगिता की निर्णायक मंडल में स्पर्श वूमेन हॉस्पिटल की डॉक्टर मोनिका खंडेलवाल, अरुणा दोशी तथा मंजू सिंघवी को शामिल किया गया था। सभी बच्चों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए।