प्रसिद्ध शिक्षाविद् डॉ. सुमेर सिंह का सेंट्रल पब्लिक स्कूल में दौरा
शहर के न्यू भूपालपुरा क्षेत्रा स्थित सेन्ट्रल पब्लिक सी. सै. स्कूल में प्रसिद्ध शिक्षाविद्, लाइफटाइम अवार्ड विजेता (एजुकेशन वर्ल्ड), बोर्डिंग स्कूल्स एसोसिएशन ऑफ सीसीफ इंडिया (बीएसएआई) के अध्यक्ष, डॉ. सुमेर सिंह ने सीपीएस का दौरा किया.
डॉ. सुमेर सिंह ने सुबह की प्रार्थना सभा देखी और स्कूल परिसर का निरीक्षण किया । विशेष सभा की शुरुआत अतिथियों के अभिनंदन और उसके बाद स्वागत भाषण से हुई। सीपीएस और रॉकवुड्स स्कूल के निदेशक – दीपक शर्मा, चेयरपर्सन – अलका शर्मा, निदेशक प्रशासन – अनिल शर्मा, प्रशासक- सुनील बाबेल, प्राचार्या – पूनम राठौड़ व प्रधानाध्यापिका – कृष्णा शक्तावत माननीय अतिथि का स्वागत करने के लिए वहां उपस्थित थे।
डॉ. सुमेर सिंह आई.ए.वी.पी. (ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग अवार्ड्स), पंजाब पब्लिक स्कूल, नाभा, इन्फो बीन्स टेक्नोलॉजीज और माइंडलर एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेडए काउंसिल बोर्ड ऑफ वर्ल्ड लीडिंग स्कूल्स एसोसिएशन सहित कई प्रसिद्ध संगठनों के बोर्ड में कार्यरत रहे हैं। दून स्कूल अकादमिक समिति और आईसीयू2 ट्रस्ट में भी सक्रीय भूमिका निभा रहे है।