नवनिर्वाचित विधायक, जिला कलक्टर व महापौर ने किया निर्माणाधीन नीमज माता रोप-वे व विभूति उद्यान का अवलोकन

 नवनिर्वाचित विधायक, जिला कलक्टर व महापौर ने किया निर्माणाधीन नीमज माता रोप-वे व विभूति उद्यान का अवलोकन

विभूति पार्क में ढकी हुई मूर्तियां पर्यटकों के अवलोकनार्थ खोलने के निर्देश

नवनिर्वाचित विधायक ताराचंद जैन, जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल व नगर निगम के महापौर गोविन्द टांक ने शुक्रवार सुबह संयुक्त दौरा करते हुए शहर में चल रहे विकास कार्यों का अवलोकन किया।

जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों का दल शुक्रवार सुबह नीमज माता में निर्माणाधीन रोप-वे का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान ठेका कंपनी के प्रतिनिधि ने लेआउट के माध्यम से अब तक हुए कार्यों की जानकारी दी। जनप्रतिनिधियों ने 15 जनवरी तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

साथ ही रोप वे स्थल पर पर्यटकों के लिए सुविधाओं को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने पार्किंग की सुविधा विकसित करने तथा वेटिंग टाइम के दौरान पर्यटकों के लिए बैठक व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों और कार्यकारी एजेंसी को दिए। इस दौरान उप वन संरक्षक अजय चित्तौड़ा, नगर निगम अधीक्षण अभियंता मुकेश पुजारी आदि भी मौजूद रहे।

इसके पश्चात जिला कलक्टर, विधायक एवं महापौर फतहसागर की पाल पर निर्माणाधीन विभूति पार्क पर पहुंचे। यहां कार्य की प्रगति की जानकारी ली। साथ ही पार्क में स्थापित विभूतियों की प्रतिमाओं पर ढके कपड़ों आदि को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पर्यटन सीजन चल रहा है। बड़ी संख्या में पर्यटक उदयपुर आ रहे हैं। ऐसे में प्रतिमाओं को अनकवर कर दिया जाए, ताकि पर्यटक उनका अवलोकन कर सकें। साथ ही जिला कलक्टर ने पार्क का बकाया काम भी त्वरित गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

नीमज माता पैसेंजर रोप वेः फैक्ट फाइल

  • एसआईईआरटी फतहसागर से नीमज माता मंदिर तक बन रहा है रोप वे
  • यूआईटी और दामोदर रोपवेज एण्ड इंफ्रा लिमिटेड के बीच 2018 में हुआ था एमओयू
  • जिला मजिस्ट्रेट, उदयपुर ने 27 अप्रेल 2022 को जारी किया था लाइसेंस अनुबंध
  • 13.5 करोड़ है परियोजना की लागत
  • 24 माह में तैयार होना है रोप वे (27 अप्रेल 2022 से)
  • आगामी 25 वर्ष तक है संचालन एवं रखरखाव का अनुबंध (24 महीने की निर्माण अवधि को छोड़कर)
  • 5535 वर्ग मीटर भूमि का हो रहा उपयोग (4000 वर्ग मीटर वन भूमि एवं 1535 गैर वन भूमि)
  • 429.419 मीटर है रोप वे की क्षेतिज लंबाई
  • क्षमता (डिज़ाइन) = 600 पीपीएच
  • क्षमता (सुसज्जित) 400 पीपीएच
  • गति (अधिकतम) = 0 से 3.5 एमपीएस
  • केबिनों की कुल संख्या 12/16
  • केबिन क्षमता 6 यात्री
  • कुल टावर 4
  • टावर की अधिकतम ऊंचाई = 24.5 मीटर

Related post