उदयपुर की महिलाएं रूमा देवी से सीखेगी स्वावलंबन के गुर
डाॅ रूमा देवी का उदयपुर प्रवास, 4 अक्टूबर को स्वंय सहायता समूहो से करेगी सवांद
पंचायत समिति गिरवा में आयोजित होगा कार्यक्रम
उदयपुर- राजीविका की ब्रांड एम्बेसडर डॉ रूमा देवी 4 अक्टूबर,मंगलवार को उदयपुर जिला मुख्यालय पर राजीविका से जुड़े स्वंय सहायता समूहो की महिला दस्तकारो से मुलाकात कर उन्हें मार्गदर्शन प्रदान करेगी।
राजीविका उदयपुर के जिला परियोजना प्रबंधक अनिल पहाङिया ने बताया कि राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद की ब्रांड एम्बेसडर डाॅ रूमा देवी स्वयं सहायता समूह उद्यमिता विकास पर एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला में मंगलवार, 4 अक्टूबर सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक पंचायत समिति गिरवा के भवन में राजीविका से जुड़े सभी स्वंय सहायता समूहों की आर्टिजन महिलाओं से सवांद कर उन्हें उद्यमिता विकास के क्षेत्र में उनके द्वारा निर्मित उत्पादों की मार्केटिंग, बाजार प्रतिस्पर्धा में आ रही समस्याओं सहित प्रोडेक्ट ब्रांडिग, पैकेजिंग, उत्पादन लागत का आंकलन, प्रोडक्ट क्वालिटी, उत्पादन के उचित मूल्य सहित कई टिप्स बताएगी।