डॉ. आनंद गुप्ता बने अध्यक्ष, डॉ. प्रशांत अग्रवाल सचिव, पुनः निर्विरोध निर्वाचित

 डॉ. आनंद गुप्ता बने अध्यक्ष, डॉ. प्रशांत अग्रवाल सचिव, पुनः निर्विरोध निर्वाचित

उदयपुर। चिकित्सकों की आवाज को सशक्त तरीके से उठाने वाले एवं चिकित्सकों के हितों के लिए हमेशा अग्रणीय रहने वाले भारतीय चिकित्सक संघ आईएमए की कार्यकारिणी 2023-25 के चुनाव संपन्न हुए।

इसमें अध्यक्ष पद पर अरावली ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. आनंद गुप्ता व डर्माडेंट क्लीनिक के निदेशक डॉ. प्रशांत अग्रवाल को निर्विरोध सचिव पद के लिए चुना गया।

आईएमए के चुनाव अधिकारी डॉ .एस एस गुप्ता ने बताया कि डॉ. आनंद गुप्ता को अध्यक्ष जबकि वाइस प्रसीडेंट पद पर डॉ. अनुराग तलेसरा व डॉ. सुनीता आचार्य, सैकेट्री डॉ. प्रशांत अग्रवाल, जॉइंट सैकेट्री डॉ. निशांत अश्विनी, ट्रेजरर डॉ. दीपक शाह को चुना गया।

जबकि एक्जीक्यूटिव मेंबर के रूप में डॉ. दीपक सेठिया, डॉ. राजवीर सिंह, डॉ. मिनल चुघ, डॉ. निलेश पतिरा, डॉ. मनोज अग्रवाल, सिनियर एडवाइजर के रूप में डॉ. एस.के लुहाडिय़ा, डॉ. सीपी पुरोहित व डॉ. तरूण अग्रवाल, एडवाइजर के तौर पर डॉ. संजय गांधी, डॉ. अमित खंडेलवाल, डॉ. उमेश स्वर्णकार, डॉ. डेनी मंगलानी व डॉ. शिव कौशिश, एकेडमिक कोऑर्डिनेटर के रूप में डॉ. रवि भाटिया, डॉ. मनोज महाजन, डॉ. कनिष्क मेहता, डॉ. मोहित गोयल के अलावा मेडिकल स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर के तौर पर डॉ. भागराज चौधरी को चुना गया।

आपको बता दें कि आईएमए 28 राज्यों और 5 केंद्र शासित प्रदेशों में फैला चिकित्सकों का सबसे सशक्त संगठन है जिसके साढ़े 3 लाख सदस्य है। जबकि 1702 लोकल ब्रांच है। एक छत के नीचे मजबूत नजर आए आईएमए – नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. आनंद गुप्ता ने अध्यक्ष बनने के बाद कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा हमेशा से ही लक्ष्य रहा है कि सभी चिकित्सक एक छत के नीचे मजबूत होकर संगठन की धरोहर को थामे रहे।

हर एक व्यक्ति को साथ लेकर चलना और साथ रखकर उनकी समस्याओं का निराकरण करना ही मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि उदयपुर में हर समय जब भी किसी चिकित्सक को जरूरत महसूस होगी हमारी टीम और आईएमए परिवार साथ खड़े रहेंगे।

डॉ. गुप्ता ने मजबूती के साथ एकजुट होकर आईएमए को आगे बढ़ाने में सहयोग देने की अपील की। सचिव डॉ. प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि आईएमए ही चिकित्सकों का दूसरा परिवार है। इस परिवार की मजबूती के लिए मैं हर समय खड़ा रहूंगा।

Related post