ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेल की जिला स्तरीय प्रतियोगिता शुक्रवार से शुरू

 ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेल की जिला स्तरीय प्रतियोगिता शुक्रवार से शुरू

उदयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा की अनुपालना में आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 1 सितंबर से 6 सितंबर तक होगा। उदयपुर जिले की जिला स्तरीय प्रतियोगिता चेतक सर्कल स्थित महाराणा भूपाल स्टेडियम में सुबह 9 बजे शुरुआत होगी होगा।

इस अवसर पर जिले में प्रशासनिक अधिकारियों सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ खिलाड़ी, प्रशिक्षक एवं प्रबुद्धजन शिरकत करेंगे। जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल के निर्देशन में आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। खिलाड़ियों के भोजन, आवास, ठहराव, परिवहन, मैदान संबंधी व्यवस्था सहित अन्य समस्त व्यवस्थाओं के लिए संबंधित विभागों को दायित्व सौंपे गये है।

मुख्य नोडल अधिकारी जिला परिषद सीईओ सलोनी खेमका ने बताया कि इस आयोजन में विभिन्न खेलों में ग्रामीण व शहरी स्तर पर अब तक अव्वल रही टीमें अपना प्रदर्शन करेंगी। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उदयपुर जिले से 23 क्लस्टर, 13 ब्लॉक व 4 पालिकाओं की टीमे प्रदर्शन करेंगी।

Related post