उदयपुर जिला कलेक्टर ने रक्तदान कर पेश की एक अनूठी मिसाल

 उदयपुर जिला कलेक्टर ने रक्तदान कर पेश की एक अनूठी मिसाल

डॉ अनुष्का ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन आयड़ जैन तीर्थ प्रांगण में किया गया। जिसके अंतर्गत कुल 321 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया।

इस विशाल रक्तदान शिविर के उद्घाटनकर्ता उदयपुर ज़िला कलेक्टर ताराचंद मीणा थे, जिन्होंने स्वयं रक्तदान कर शहर के सभी नागरिकों के लिए एक अनूठी मिसाल पेश की।

कलेक्टर ताराचंद जी मीणा द्वारा अनुष्का ग्रुप द्वारा आयोजित इस 15वे रक्तदान शिविर की सराहना करते हुए कहा कि इतनी भरी गर्मी में भी युवाओं का जोश काबिले तारीफ हैं, ऐसे ही लोग भविष्य में कुछ कर गुजरते हैं।

शिविर के मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने शिविर में पधारकर सभी रक्तदाताओं की हौसला अफ़जाई की एवं जिस प्रकार शिविर का आयोजन किया गया उसकी भूरी-भूरी प्रसंशा की।

संस्थान निदेशक राजीव सुराणा ने बताया कि रक्तदान शिविर के साथ-साथ 700 से अधिक लोगों को पेसिफ़िक डेंटल हॉस्पिटल द्वारा दंत परामर्श एवं उपचार, डॉ अंकित जी गुप्ता एम.बी. चिकित्सालय द्वारा निःशुल्क नैत्र परामर्श एवं मीरा डाइग्नोस्टिक सेन्टर द्वारा 300 से अधिक व्यक्तियों की निःशुल्क शुगर जाँच की गई।

संस्था संस्थापक डॉ. एस.एस.सुराणा जी ने बताया की शिविर के सफल आयोजन का श्रेय श्री राजीव सुराणा एवं अनुष्का टीम को जाता हे जिन्होंने पिछले एक सप्ताह से अपनी कडी मेहनत से शहर के युवा एवं सभी रक्तदाताओ को रक्तदान के प्रति जागरूक किया , इसी कारण इस शिविर मे लगभग 100 से अधिक रक्तदाताओ ने अपने जीवन में पहली बार रक्तदान कर समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया.

अनुष्का ग्रुप की अध्यक्षा कमला सुराणा ने कहा कि रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं।  आज हम सभी शिक्षि‍त व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें।

शिविर में शहर के कई प्रबुद्ध जनो ने भाग लिया जिनमे एडीजे कुलदीप शर्मा, जैन समाज के अग्रणी तेजसिंह बोल्या, कुलदीप नाहर, गजेंद्र भंसाली , डॉ अशोक बैरवा (नैत्र रोग विशेषज्ञ एम.बी.चिकित्सालय), हेमंत कुमार (सामाजिक कल्याण विभाग), आर एन टी ब्लड बैंक की टीम से डॉ वंदना छाबड़ा, राजेश दाधीच, अनिल शर्मा, अरुण मेहता , मनोहर खजांची, लीना सौरभ डुंगरपुरिया इत्यादि उपस्थित थे एवं पूरे समय रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते रहे।

Related post