Digiqole Ad Digiqole Ad

उदयपुर के दीपेश ने 4 बार प्लाज्मा डोनेट कर पेश की मिसाल

 उदयपुर के दीपेश ने 4 बार प्लाज्मा डोनेट कर पेश की मिसाल

कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हुए उदयपुर के समाजसेवी और व्यवसायी दीपेश हेमनानी ने एक नहीं, बल्कि चार बार प्लाज्मा डोनेट कर 8 जिंदगियां बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, साथ ही वे राजस्थान के पहले व्यक्ति है जिन्होंने चार बार प्लाज्मा डोनेट किया.

दीपेश का योगदान पूरे देश के लिए भी एक मिसाल है.28 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद दीपेश ने अपने आप को आइसोलेट कर दिया, पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद समाजसेवी उमेश मनवानी के संपर्क में आये और पता चला कि कैसे उमेश और उनकी टीम उदयपुर में सेंकडो कोरोना पेशंट्स को प्लाज्मा अर्रेंज करवा रहे है.

दीपेश कहते है, “उमेश जी से मुझे प्रेरणा मिली, वे एक कॉल करते और मैं पहुँच जाता प्लाज्मा डोनेट करने”.

“मेरे गुरु, बाबा हरदेव सिंह जी की एक बात हमेशा याद आती है, वे कहते थे, “blood should flow in veins, not in drain” ( रक्त नसों में बहना चाहिए नाली में नहीं ), यदि मेरे किसी कार्य से एक ज़िन्दगी भी बच जाये तो इससे बढ़ कर जीवन में और क्या हो सकता है – दीपेश हेमनानी” Udaipurwale.com, दीपेश के जज्बे को सलाम करते है !

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *