उभेश्वर रोड पर मिले युवक युवती के शव, मामला हॉनर किलिंग का होने का अंदेशा
उदयपुर के उभेश्वर जी रोड पर आज सुबह एक युवक युवती के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
प्रथम दृष्टया मामला हॉनर किलिंग का माना जा रहा है। पुलिस ने दोनों शवों की पहचान कर मोर्चरी में रखवा मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतक युवक राहुल सिंह पिता चत्तर सिंह निवासी पलोदरा, वहीं युवती सोनू पिता भूर सिंह निवासी मंदार (नाई) है
जानकारी के अनुसार गोगुन्दा थाना क्षेत्र के मजावद गांव के पास अज्ञात युवक युवती के शव मिलने की सूचना मिली थी जिसपर पुलिस मौके पर पहुंची।
आपत्तिजनक स्थिति में मिले शव
पुलिस ने बताया कि दोनों शव आपत्तिजनक स्थिति में मिले, युवक का गुप्तांग कटा हुआ था, वहीं दोनों शवों के नीचे बिछे कपड़े पर मोबाइल चार्जर की केबल मिली।
मामला हॉनर किलिंग का हो सकता है
सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जिस स्थिति में शव मिले उससे प्रथम दृष्टया मामला हॉनर किलिंग का हो सकता है.
युवक शिक्षक, पिता पुलिस में
पेशे से शिक्षक मृतक राहुल सिंह के पिता पुलिस में लाइन में हेड कॉन्स्टेबल है।
गोगुन्दा थाना के जाब्ते के साथ पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच अनुसंधान शुरू कर दिया है।