मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक में डकैती, 25 किलो सोना, 11 लाख नकदी ले भागे बदमाश


शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र के सुन्दरवास इलाके में स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक में आज दिन दहाड़े आधा दर्जन नकाबपोश हथियार बंद बदमाशो ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस द्वारा पूरे शहर में नाकाबंदी करवा कर अभियुक्तों की सरगर्मी से तलाश जारी है.
जानकारी के अनुसार हथियारबंद लुटेरो ने स्टाफ को बंधक बना कर करीब 25-26 किलो सोना और 11 लाख नकदी लुट ली. सोनी की कीमत लगभग 8-10 करोड़ रूपये बताई जा रही है. वारदात के बाद पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रशील ठाकुर सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्यवाही शुरू की.


पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज आदि साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है.
जानकारी के अनुसार लूट 5-6 लोगो द्वारा की गई, एक स्टाफ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पहले एक बदमाश बैंक के अंदर आया उसके बाद एक के बाद सभी बैंक के अंदर गुस गए और स्टाफ को बंदी बना सेफ में रखे गोल्ड और नकदी ले भागे.


एक सीसीटीवी फुटेज में दो हथियारबंद बदमाश स्टाफ को बंदी बनाते नजर आरहे है, कई और फुटेज भी सामने आये है जिसमे दो अलग अलग मोटरसाइकिल पर करीब 4 संदिग्ध नजर आरे है, पीछे बैठे दोनों के हाथो में बैग है.
शहर के प्रमुख मार्गो पर नाकाबंदी कर दी गई है, खबर लिखने तक अभियुक्तों का कोई सुराग नहीं लगा है.
नहीं बजाया अलर्ट अलार्म
मध्य वारदात के दौरान किसी भी स्टाफ द्वारा अलर्ट अलार्म नहीं बजाया गया, जिसकी वजह से लुटेरे वारदात करने में कामयाब हुए. पूछने पर पता चला कि स्टाफ को गन पॉइंट पर धमकाया गया था जिसकी वजह से किसी को अलर्ट अलार्म बजाने का मौका ही नहीं मिला.