Digiqole Ad Digiqole Ad

सीटीएई में स्मार्ट मीटर टेक्नोलॉजी पर वेबीनार का आयोजन

 सीटीएई में स्मार्ट मीटर टेक्नोलॉजी पर वेबीनार का आयोजन

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के संघटक कॉलेज सीटीएई में कृषि एवं ग्रामीण फीडर के लिए स्मार्ट मीटरिंग टेक्नोलॉजी पर एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन हुआ.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि स्मार्ट मीटर की कृषि एवं ग्रामीण फीडर को शहरी क्षेत्रों से ज्यादा आवश्यकता है जिससे किसान एवं ग्रामीण लोग विद्युत ऊर्जा का उपयोग अनुकूलित रूप से कर सके.

उन्होंने बताया कि वैज्ञानिकों को इस बात पर कार्य करना चाहिए ताकि स्मार्ट मीटर की लागत कम से कम हो एवं मीटर हर घर तक पहुंच सके. अधिष्ठाता प्रोफेसर पी.के सिंह ने अपने संबोधन भाषण में बताया कि सरकार इस प्रकार प्रयास कर रही है कि स्मार्ट मीटर घर घर पहुंचे ताकि न केवल शहरी  क्षेत्रों के लोगों को फायदा मिले बल्कि कृषि एवं ग्रामीण क्षेत्रो में रहने वाले लोगों को भी लाभ मिले जिससे उनकी आमदनी बढ़ सके.

आयोजन सचिव एवं विद्युत अभियांत्रिकी विभागाध्यक्ष डॉक्टर विक्रमादित्य दवे ने बताया कि इस कार्यक्रम में 100  छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रथम सत्र में सिक्योर मीटर की कार्यकारी अभियंता स्वाति दोषी ने स्मार्ट मीटर के तकनीकी एवं वाणिज्य पक्ष के बारे में विस्तृत एवं वाणिज्य पक्ष के बारे में विस्तृत चर्चा की. द्वितीय सत्र में अभियंता रमेश व्यास ने स्मार्ट मीटर के मूल तत्वों के बारे में विस्तृत चर्चा की.

कार्यक्रम में प्रोफेसर वीरेंद्र नेपालिया, प्रोफेसर एस के शर्मा, डॉ जयकुमार मिरचंदानी, डॉक्टर नवीन जैन, प्रोफेसर रणवीर शेखावत, इंजीनियर अंकुश कोली एवं इंजीनियर वाहिद हुसैन भी जुड़े.

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *