पेशी पर जाते हुआ सड़क हादसा, पुलिस जवान और आरोपी की मौत

 पेशी पर जाते हुआ सड़क हादसा, पुलिस जवान और आरोपी की मौत

चित्तौड़गढ़ जिले के देवड़ी गाँव के निकट गुरुवार शाम हुई एक सड़क दुर्घटना में कार सवार पुलिस कांस्टेबल और आरोपी की मौत हो गई, वही एक पुलिसकर्मी घायल हो गया.

पीड़ित चित्तौड़गढ़ कोर्ट में पेशी के बाद थाने जा रहे थे जब अचानक सड़क के दूसरी ओर से एक अनियंत्रित बस कार से भिड गई. हादसे में मण्डफिया थाने के कॉन्स्टेबल पूरण सिंह और पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार आरोपी आशाराम की मौके पर ही मौत हो गयी.

हादसे में घायल एक अन्य जवान विकास चाहर का उपचार चल रहा है.

जानकारी के अनुसार उदयपुर की तरफ से आरही एक निजी ट्रेवल्स की बस का एक्सल टूटने से वह अनियंत्रित होगयी और डिवाइडर लांघते हुए दूसरी दिशा से आरही कार पर आ गिरी. सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुँची एवं शवो को मोर्चरी पहुँचाया, घायल जवान को तुरंत अस्पताल ले जाया गया.

कांस्टेबल पूरण सिंह सारंगदेवोत डूंगला पुलिस थाना क्षेत्र के हमेर सिंह जी का खेड़ा गांव के रहने वाले है. हादसे की सूचना मिलते ही गांव का माहौल ग़मगीन हो गया.

कॉन्स्टेबल पूरण सिंह की दो बेटियां है. पूरण सिंह तीन बहनों के इकलौते भाई थे और बूढ़े मां-बाप का इकलौता सहारा। एक छोटी बहन की अगले माह शादी थी जिसके चलते कुछ ही दिनों में वह छुट्टियों पर आने वाला था।

न्यूज़ रिपोर्ट: राजेंद्र सिंह शेखावत / उदयपुर न्यूज़ चैनल

Related post