उदयपुर कंप्यूटर ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

 उदयपुर कंप्यूटर ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

उदयपुर कंप्यूटर ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेन्ट “नेटगियर प्रिमीयर लीग” का आयोजन एम.बी. कॉलेज ग्राउंड पर किया गया जिसका उदघाटन उपमहापौर पारस सिंघवी, एवं पार्षद राकेश जैन द्वारा किया गया।

11 से 12 मार्च तक चले इस लीग में 6 टीमों ने भाग लिया जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया, टीमे: “रापू”, “अट्वी”, “ऐयर प्रो”, “लोजिबर्ड”, “डेल” एवं “सिक्योर आई” ने भाग लिया जिसमे लोजिबर्ड एवं सिक्योर आई टीमों के बीच फाइनल मैच खेला गया।

सिक्योर आई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 97 रन बनाए। वहीँ लक्ष्य का पीछा करते हुए लोजिबर्ड के निर्मल मेनारिया के 42 गेंदों पर 51 रन की मदद से टीम लोजिबर्ड ने 10 विकेट से यह फाइनल मैच जीतकर 2023 का नेटगियर क्रिकेट कप खिताब अपने नाम किया।

टूर्नामेन्ट में विपुल अग्रवाल को मेन ऑफ द सीरीज, निर्मल मेनारिया को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, दीपेश कुनावत को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, मकबूल अहमद को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक एवं विकास अग्रवाल को सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर के पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

नेटगियर इस टूर्नामेंट की मुख्य प्रायोजक कंपनी थी और कंपनी के बजरंग जी, राजस्थान कंप्यूटर ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुग्रीव एवं कम्युनीकेशन &कम्प्यूटर्स मेग्ज़ीन से योगेश जी समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

अन्त में सभी पधारे हुए अतिथियों का एवं खिलाडियों का एसोसिएशन अध्यक्ष विकास अग्रवाल एवं अन्य पदाधिकारियों व संस्था के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा स्वागत एवं सम्मान करते हुए टूर्नामेन्ट का समापन किया गया।

Related post