जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिया चुनावी तैयारियों का जायजा

 जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिया चुनावी तैयारियों का जायजा

उदयपुर, 31 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने मंगलवार को भण्डारी दर्शक मंडप और सरकारी प्रेस का निरीक्षण कर चुनावी तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने वहां कार्यरत कार्मिकों से संवाद कर उनका उत्साह बढ़ाया।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पोसवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेष सुराणा, एमसीसी प्रकोष्ठ प्रभारी जितेंद्र ओझा, भण्डार के प्रभारी अधिकारी मुकेश चौधरी सहित अन्य के साथ मंगलवार दोपहर बाद गांधी ग्राउण्ड स्थित भण्डारी दर्शक मण्डप पहुंचे। वहां मतदान दलों के लिए सामग्री किट तैयार करने के कार्य का अवलोकन किया। काम में जुटे कार्मिकों से सामग्री के संबंध में जानकारी लेते हुए उनका उत्साह बढ़ाया।

इसके पश्चात श्री पोसवाल टीम के साथ कोल पोल स्थित सरकारी मुद्रणालय पहुंचे। वहां पोस्टल बैलेट सहित अन्य चुनावी सामग्री के प्रकाशन संबंधी जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कार्मिकों से पूर्ण गंभीरता और सावधानी से कार्य करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपादित कराने के निर्देश दिए।

इसके पश्चात उन्होंने फर्राशखाना पहुंच कर ईवीएम-वीवीपेट सेल का निरीक्षण किया। वहां उन्होंने ईवीएम और वीवीपेट मशीनों की संपूर्ण जानकारी ली। जिला निर्वाचन अधिकारी खान एवं भूविज्ञान विभाग स्थित डाक मत प्रकोष्ठ पहुंचे। वहां उन्होंने डाक मत के लिए प्राप्त आवेदन, संबंधित जिलों में आवेदन भिजवाने, अन्य जिलों से डाक मत मंगवाने सहित सभी प्रक्रियाओं की जानकारी लेते हुए जरूरी निर्देश दिए।

Related post