कलक्टर पहुंचे बडगांव सीएचसी, जिले भर में स्वास्थ्य केन्द्रों की करवाई जांच
जिले में शनिवार का दिन स्वास्थ्य सेवाओं की जांच के नाम रहा। स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने हेतु जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा शनिवार को एक्शन मोड में दिखे।
जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के हाल जानने कलक्टर मीणा खुद बड़गांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं के साथ दी जा रही चिकित्सकीय सुविधाओं का जायजा लिया। इस निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी भी मौजूद रहे।
ओपीडी व आईपीडी निःशुल्क
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़गांव के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अस्पताल की ओपीडी व आईपीडी सेवाओं के बारे में जानकारी लेते हुए प्रतिदिन रोगी भार के बारे में जाना। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान योजना के तहत अस्पताल में सभी सेवाए पूर्णतः निशुल्क है। किसी भी मरीज को दवा एवं जांच के लिए बाहर नहीं जाना पड़े यह सुनिश्चित होना चाहिए। महिला व पुरुष वार्ड का निरीक्षण करते हुए जिला कलेक्टर मीणा ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से संवाद करते हुए पूछा कि अस्पताल में दी जा रही सेवाओं और सुविधाओं के संबंध में उनसे कोई शुल्क तो नहीं लिया जा रहा?
इस दौरान उन्होंने लेबोरेटरी एवं एक्सरे मशीन केंद्र का निरीक्षण कर प्रतिदिन की जा रही जांचों के बारे में भी जानकारी ली।
नया वेटिंग एरिया स्थापित करने के निर्देश:
मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच व दवा योजना की समीक्षा करते हुए जिला कलेक्टर ने सीएचसी प्रभारी को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि दवा वितरण केंद्र पर मानक के अनुसार सभी दवाई उपलब्ध होनी चाहिए एवं दवा पर्चियों का इंद्राज भी नियमित रूप से शत प्रतिशत होना चाहिए।
निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने सीएचसी के ओपीडी भार को देखते हुए सीएचसी प्रभारी डॉ अशोक शर्मा को नया वेटिंग एरिया स्थापित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा की वेटिंग एरिया में मरीज व उनके परिजनों हेतु बैठने की उचित व्यवस्था की जाए तथा टोकन व्यवस्था लागू करते हुए व्यवस्था को और अधिक सुगम बनाया जाए, जिससे मरीजों को लाइन में खड़े रहने की दिक्कत नहीं हो। निरीक्षण के दौरान बडगांव सरपंच संजय शर्मा, पंचायत समिति सदस्य भुवनेश व्यास सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, चिकित्सक व अन्य सीएचसी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
इधर, कलक्टर के निर्देशों पर शनिवार को जिलेभर में सीएचसी व पीएचसी की आकस्मिक जांच की गई।
इस संबंध में कलक्टर ने शुक्रवार की रात्रि सभी एसडीओ, तहसीलदार और नायब तहसीलदार को 1-1 चिकित्सा केंद्र की जांच के निर्देश दिए थे। इस निर्देशों के तहत चिकित्सा केंद्रों की व्यवस्थाओं के साथ निःशुल्क दवा और जांच योजना की प्रगति पर समीक्षा करते हुए सभी को रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि संबंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में चिकित्सा विभाग की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर जोर दें।