मुख्ममंत्री अशोक गहलोत का उदयपुर दौरा
- कोटड़ा के घाटा गांव में महंगाई राहत कैंप का किया अवलोकन
- कहा- हम आपकों दे रहे है स्वास्थ्य, सुरक्षा के साथ हर जनोपयोगी सुविधाओं की गारंटी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को उदयपुर दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने उदयपुर जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्र कोटड़ा के घाटा गांव में महंगाई राहत कैंप का अवलोकन किया और सरकार द्वारा जारी इस अभियान की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार की ओर से हर व्यक्ति को स्वास्थ्य, सुरक्षा के साथ हर जनोपयोगी सुविधाओं की गारंटी देने का प्रयास किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे राजस्थान में करीब 3 हजार जगह यह कैंप आयोजित हो रहे सभी जगह शानदार उत्साह है। आपको जानकर खुशी होगी कि अब तक 43 लाख परिवारों ने इसका लाभ उठाया है और एक करोड़ 96 लाख गारंटी कार्ड वितरित हो चुके है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो गारंटी आपको दी गई है इसका बड़ा महत्व है। महंगाई और बेरोजगारी के दौर में आपको राहत देने के लिए यह गारंटी दी गई है। आपको बेेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले, इलाज फ्री हो इसके लिए चिरंजीवी योजना में 25 लाख रुपये का बीमा हम आपको दे रहे हैं। पशुओं के लिए भी 40 हजार रुपये की बीमा योजना लाए है। घरेलू बिजली 100 यूनिट व किसानों के लिए 2000 यूनिट बिजली फ्री कर दी है।
पेंशन भी अब बढ़कर 1000 रुपये मिलेगी। 500 रुपये में सिलेण्डर देना शुरू कर दिया गया है और इस प्रकार महंगाई से निजात पाने के लिए राजस्थान में यह नवाचार किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने सभी को ध्यान में रखकर एक से एक महत्वपूर्ण घोषणाएं की है।
कैप का किया निरीक्षण, लाभार्थियों को दी बधाई
समारोह को संबोधित करने से पूर्व मुख्यमंत्री ने कैंप स्थल का जायजा लेते हुए शिविर की प्रगति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कैंप में आये लाभार्थियों से संवाद किया और योजनाओं का लाभ मिलने पर दी बधाई दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने लाभार्थी मीठीबाई को 5 योजनाओं, लक्ष्मीबाई (संभारमाल) को 8 योजनाओं व लसीबाई (घाटा) को 6 योजनाओं का लाभ लेने के लिए बधाई दी और अन्य लोगों को भी सरकार के इस अभियान का लाभ उठाने का आह्वान किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राजीविका के उत्पादों और कैंप की विभिन्न गतिविधियों का भी अवलोकन किया।
प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए हम प्रतिबद्ध-मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए हम प्रतिबद्ध है। हमने करीब सवा लाख नौकरियां दे दी है। सवा लाख के आसपास इंटरव्यू हो रहे है। परीक्षा प्रक्रियाधीन है। 50 हजार शिक्षक लगाए जाएंगे वो बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। हम प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए हम प्रतिबद्ध है। सड़कें अच्छी बन रही है, सामाजिक सुरक्षाा पेंशन दी जा रही है। सभी क्षेत्रों में राजस्थान प्रगति कर रहा है। बेहतर शिक्षा, अच्छे स्वास्थ्य के लिए हम कार्य कर रहे है।
पारंपरिक आदिवासी संस्कृति से किया स्वागत
कोटड़ा के घाटा गांव में पहुंचनेे पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का पारंपरिक आदिवासी लोक संस्कृति के साथ स्वागत किया। आदिवासी युवतियों ने पारंपरिक नृत्य-गीतों के साथ पारंपरिक वाद्य यंत्रों की स्वर लहरियों के साथ से अगवानी की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने लोक कलाकारों के साथ समूह फोटो भी खिंचवा कर उन्हें प्रोत्साहित किया।
शुभकामनाओं की तख्तियों से अभिभूत दिखे मुख्यमंत्री
जन्मदिन के मौके पर मुख्यमंत्री को अपने बीच में पाकर कोटडा क्षेत्र के सैकड़ों आदिवासियों के हाथों में मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई वाली रंग बिरंगी तख्तियां दिखी। हेलीपैड से लेकर सभा स्थल तक तख्तियों के साथ क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।
कार्यक्रम को पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा, पूर्व मंत्री मांगीलाल गरासिया व लालसिंह झाला ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम दौरान पूर्व सांसद रघुवीर मीणा, पूर्व मंत्री मांगीलाल गरासिया, समाजसेवी लाल सिंह झाला, वंशावली संरक्षण एवं संवर्धन अकादमी के अध्यक्ष राम सिंह राव, जिला परिषद सदस्य कामिनी गुर्जर, रामसिंह चदाना, संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, आईजी अजय पाल सिंह लांबा, जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने कोटडा के आदिवासियों के बीच बांटी अपने जन्मदिन की खुशियां
अपने जन्मदिन के मौके पर उदयपुर जिले के दूरस्थ आदिवासी अंचल कोटडा के घाटा गांव पहुंचे मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने एक जनजाति परिवार के बीच अपने जन्मदिन की खुशियां बाटी। घाटा गाँव मे धर्माराम गरासिया आदिवासी परिवार के घर पर मुख्यमंत्री ने नाश्ता किया। अपने बीच मुख्यमंत्री को आया देखकर यह आदिवासी परिवार भी बहुत खुश हुआ और उन्होंने मुख्यमंत्री को घर में बनाए पकौड़े व लापसी खिलाई। पलाश के पत्तों से बने दोनों में मुख्यमंत्री व अन्य अतिथियों ने बड़े चाव से लापसी व पकोड़ो का लुत्फ उठाया। इस आदिवासी परिवार ने परंपरागत तरीके से मुख्यमंत्री का स्वागत किया । मुख्यमंत्री इस परंपरागत तरीके का स्वागत और जनजाति परिवार के आतिथ्य को देखकर अभिभूत हुए।
इससे पूर्व मंच पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को आदिवासी अंचल की परंपरागत मिठाई के रूप में गुड़ की डली खिलाकर जन्मदिन की बधाइयां दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को विशाल माला पहनाकर जन्मदिन के मौके पर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया।
मुख्यमंत्री ने दी सौगातें
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर इस अंचल को देवला पंचायत समिति और जसवंतगढ़ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की घोषणा करते हुए सौगाते दी।