मुख्यमंत्री ने किया विद्यार्थियों से संवाद

 मुख्यमंत्री ने किया विद्यार्थियों से संवाद

उदयपुर 3 मई। मुख्यमंत्रीअशोक गहलोत ने बुधवार देर शाम नगर निगम के पं.दीनदयाल सभागार में प्रतिभावान जनजाति विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में विस्तार को लेकर संवेदनशील और प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पिछले 70 वर्षों में राजस्थान में 250 कॉलेज खोले गए थे जबकि राज्य सरकार ने पिछले पांच वर्षों में 305 कॉलेज खोलकर युवाओं को उच्च शिक्षा के अवसर मुहैया करवाएं हैं।

उन्होंने कहा कि अनुप्रति योजना में लाभार्थियों की संख्या 15 हजार से बढ़ाकर 30 हजार की गई है जिससे अधिकाधिक को अपना कॅरियर बनाने में सहयोग प्राप्त हो सकेगा।  

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विद्यार्थियों के संग संवाद करने के पश्चात मंच से कहा कि जिस आत्मविश्वास के साथ बच्चों ने बात की, उसे देख बहुत अच्छा लगा। मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत यहां कोचिंग कर रहे हैं विद्यार्थियों को पर्सनालिटी में काफी सुधार हुआ है और उन्हें अपने जीवन में कुछ करने का अवसर प्राप्त हुआ है।

मुख्यमंत्री ने मंच से कहा कि वर्तमान में टी ए डी के माध्यम से 200 छात्राओं को टी आर आई में एलेन के माध्यम से निशुल्क नीट की कोचिंग कराई जा रही है जिसमें इजाफा किया जाएगा चाहे दोगुना बजट खर्च करना पड़े।

मुख्यमंत्री ने मंच से 10 वर्ष पूर्व जन्मदिन पर कोटडा में किए रात्रि विश्राम को भी याद किया और कहा कि उन्हें अलग अलग जगहों पर जाकर लोगों से मिलना पसंद है। अंत में उन्होंने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

इन छात्राओं से किया मुख्यमंत्री ने संवाद:
कार्यक्रम दौरान मुख्यमंत्री ने जिले में टीएडी के माध्यम से अनुप्रति योजना के तहत एलन कॉचिंग संस्थान के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही छात्राओं और खेल छात्रावास में प्रशिक्षणरत छात्राओं से संवाद किया। छात्राओं ने राज्य सरकार द्वारा उनको दी जा रही सहायता के लिए आभार जताया और कहा कि मुख्यमंत्री के कारण वे अपने सपने को साकार कर पा रही है।

इस दौरान बांसवाड़ा के घाटोल की प्रीति निनामा, सीमलवाड़ा के पुनावाड़ा की शिल्पा डामोर, दलोट, प्रतापगढ़ की कृपा कुमारी मीणा, स्पोर्ट्स स्कूल की इंदू मीणा, किरण, तमन्ना कटारा, निहारिका, सारा, राजकुमारी, डोली, भूमिका मीणा, प्रियंका वरहाल सहित कई छात्राओं ने मुख्यमंत्री से खुलकर अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान छात्राओं की मंाग पर डूंगरपुर जिले के पुनावाड़ा के विद्यालय को सीनियर सैकंडरी में क्रमोन्नत करने की घोषणा की। इसी तरह छात्राओं ने जावरमांइस के सींगटवाड़ा स्कूल में गणित व विज्ञान संकाय खोलने तथा मधुबन हॉस्टल को खेल छात्रावास में ग्राउंड के पास शिफ्ट करने की मंाग की जिस पर उन्होंने आवश्यक कार्यवाही को आश्वस्त किया।  

समारोह के अंत में समाज कल्याण बोर्ड की सदस्य डॉ. दिव्यानी कटारा ने जनजाति क्षेत्र के उत्पाद, जनजाति आयोग सदस्य पन्नालाल मीणा ने श्रीनाथजी की छवि तथा जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने मशाल भेंट कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

इस मौके पर पूूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा, जगदीश राज श्रीमाली, विधायक नगराज मीणा, विवेक कटारा, संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, जिला कलक्टर ताराचंद मीणा, अतिरिक्त आयुक्त अंजलि राजोरिया सहित बड़ी संख्या में शहरवासी व प्रबुद्धजन मौजूद थे।

Related post