स्ट्रीट डॉग्स की समस्या: पार्षद मिले आयुक्त, महापौर, उपमहापौर से

 स्ट्रीट डॉग्स की समस्या: पार्षद मिले आयुक्त, महापौर, उपमहापौर से

उदयपुर। हिरण मगरी क्षेत्र में श्वान (स्ट्रीट डॉग्स) के कारण हुई एक छात्रा की मौत के चलते शहर के कई पार्षद गुरुवार को नगर निगम महापौर गोविंद सिंह टाक, आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ एवं उप महापौर पारस सिंघवी से मिलकर रोष व्यक्त किया एवं स्थाई समाधान की मांग की.

नगर निगम विधि समिति अध्यक्षा एवं वार्ड 27 की पार्षद सोनिका जैन ने बताया कि बुधवार को आवारा श्वान के कारण वार्ड की छात्रा रिद्धि शर्मा को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा, यह छात्रा अपने परिवार की इकलौती थी.

सोनिका जैन ने कहा कि, कई बार निगम की बोर्ड बैठक एवं अन्य बैठकों में भी स्ट्रीट डॉग्स की समस्याओं को लेकर सभी पार्षदों द्वारा रोष व्यक्त किया गया किंतु हर बार एनिमल एड व सुप्रीम कोर्ट का हवाला देकर किसी भी प्रकार की कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लाई जाती है.

पूरे शहर की जनता श्वानों को लेकर परेशान हो रही है लेकिन किसी भी प्रकार का हल नहीं किया जा रहा है। हर बार सिर्फ एबीसी कर श्वानो को पुनः उसी स्थान पर छोड़ दिया जाता है व सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का हवाला देकर सिर्फ रेबीज बीमारी से ग्रसित होने पर ही उस पशु को ले जाया जाता है।

नगर निगम महापुर महापौर गोविंद सिंह टाक एवं आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ उप महापौर पारस सिंघवी ने ज्ञापन के दौरान सभी पार्षदों को आश्वासन दिया है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का गहन अध्ययन करके एवं विधिक राय लेकर जल्द ही इस समस्या के समाधान में कोई सख्त कदम उठाया जाएगा।

Related post