राव अध्यक्ष, माली उपाध्यक्ष निर्वाचित
उदयपुर 10 अप्रेल । शहर के चित्रकूट नगर वेलफ़ेयर सोसायटी की कार्यकारिणी के द्विवार्षिक चुनाव रविवार को सम्पन्न हुए। इसमें हिम्मत सिंह राव अध्यक्ष, जय प्रकाश माली उपाध्यक्ष, रवि धाभाई सचिव, राजेश गर्ग कोषाध्यक्ष, स्वर्ण लता शर्मा महिला उपाध्यक्ष, डॉ गायत्री स्वर्णकार महिला सचिव, बृजराज सुहालका सह सचिव निर्वाचित हुए।
समस्त निर्वाचित पदाधिकारियों ने कॉलोनी विकास को लेकर अपना संकल्प जताया तथा कॉलोनी की मूलभूत जरूरतों के लिए सोसायटी द्वारा विभागों से समन्वय कर सोसायटी को विकास की औऱ अग्रसर करने का वायदा किया।
चुनाव अधिकारी डॉ प्रेमसिंह रावलोत ने निर्वाचित प्रतिनिधियों की घोषणा की।इस दौरान शिव सिंह चौहान, ललित पानेरी, डॉक्टर गिरधारी लाल भार्गव, हरि सिंह राव, धर्मेंद्र सिंह, प्रहलाद सिंह झाला, डॉ परमजीत सिंह, डॉ उदय भौमिक, डॉ हिमांशु गुप्ता, लक्ष्मीनारायण पालीवाल, डॉ नवीन जैन, अरविंद सिंह पेमवत, जी के वर्मा, सुरेंद्र जैन, भवानी शंकर शर्मा, दिग्विजय सिंह, डॉ रघुनाथ शर्मा, डॉ सुनील शर्मा, बी पी सिंह, लक्ष्मण सिंह झाला, प्रिंस थॉमस सहित कई लोग मौजूद रहे।