मुख्य खेल अधिकारी ने किया महाराणा प्रताप खेलगांव का दौरा

 मुख्य खेल अधिकारी ने किया महाराणा प्रताप खेलगांव का दौरा

द्रोणाचार्य एवं गुरू वशिष्ठ अवार्डी विरेन्द्र पुनिया मुख्य खेल अधिकारी एवं मुख्य खेल प्रबन्धक नरेन्द्र भुरिया ने खेलगांव में संचालित विभिन्न खेलकूद गतिविधियों का निरीक्षण एवं अवलोकन किया.

इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी सुनीता भण्डारी एवं प्रभारी खेल अधिकारी महाराणा प्रताप खेलगांव ललीत सिंह झाला ने दोनों उच्चाधिकारीयों का स्वागत किया. तैराकी प्रशिक्षक महेश पालीवाल, शकील हुसैन, जुडो प्रशिक्षक हिमांशु राजोरा एवं अन्य सभी प्रशिक्षकों ने माल्यापर्ण कर स्वागत किया।

विरेन्द्र पुनिया ने अपने उद्भोदन में समस्त प्रशिक्षकों को पूर्ण लगन से प्रशिक्षण कार्य सम्पादित करने का आग्रह किया साथ ही प्रशिक्षकों को अपने अपने खेलों हेतु आवश्यक खेल उपकरण की सूची तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिये। पुनिया ने खेल उपकरण शीग्र ही उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

खेलगांव निरीक्षण के दौरान श्री पुनिया ने आर.एस.आर.डी.सी के प्रबन्धक को मौखिक निर्देश देते हुए मल्टीपरपज इण्डोर स्टेडियम एवं सिन्थेटिक ऐथेलेटीक टेªक का कार्य शिघ्र पूर्ण करवाये जाने के निर्देश दिये।

Related post