मुख्य सचिव उषा शर्मा ने किया नाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरिक्षण

 मुख्य सचिव उषा शर्मा ने किया नाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरिक्षण

मुख्य सचिव उषा शर्मा ने उदयपुर के नाई स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया, उन्होंने नाई सीएचसी के व्यवस्थाओं को देख ख़ुशी ज़ाहिर की निरीक्षण के दौरान संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर बामनिया भी साथ रहे.

निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ने सीएचसी इंचार्ज डॉ राकेश गुप्ता से ओपीडी, महिला वार्ड, निशुल्क दवा वितरण केंद्र, प्रयोगशाला कक्ष, एक्सरे रूम, सर्जिकल वार्ड आदि के बारे में पूछा एवं निरीक्षण किया .

उन्होंने जननी सुरक्षा योजना के तहत भर्ती महिलाओं एवं अन्य मरीजों से बात कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली और चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जान संतुष्ट ज़ाहिर की.

मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना एवं मुख्यमंत्री जांच योजना के बारे में ओपीडी में लाइन में खड़े मरीजों से पूछताछ की और इस योजना के बारे में जानकारी होने के बारे में मरीजों से चर्चा कर फीडबैक लिया. चिकित्सा अधिकारियों को चिरंजीवी योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए निर्देश दिए.

गौरतलब है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाई 2017-18में कायाकल्प कार्यक्रम में राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर रु 10 लाख पुरस्कार तथा कायाकल्प कार्यक्रम में ही 2018-19 में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर रु 1500000 का पुरस्कार प्राप्त कर चुका है.

इसी तरह 2021-22 में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाई केंद्र सरकार द्वारा नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्विस सर्टिफिकेट से सम्मानित हुई हैं 2021-22 में राज्य सरकार द्वारा इकोग्रीन फैसिलिटी में प्रथम पुरस्कार दिया है 2021-22 में ही सामुदायिक स्वास्थ केंद्र को राज्य सरकार द्वारा परिवार कल्याण सेवाओं के लिए प्रथम पुरस्कार दिया गया.

Related post