चैन स्नेचिंग का आरोपी गिरफ्तार, सोने की चैन बरामद

 चैन स्नेचिंग का आरोपी गिरफ्तार, सोने की चैन बरामद

उदयपुर. प्रतापनगर थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चैन स्नेचिंग के आरोपी को गिरफ्तार किया और आरोपी से चैन बरामद की है. थानाधिकारी हिमांशु सिंह ने बताया कि 23 सितंबर के ठोकर चौराहा निवासी भगवान लाल रावत ने थाना प्रतापनगर पर रिपोर्ट पेश की.

रिपोर्ट ने बताया कि वह ठोकर चौराहा के पास उसके घर के बाहर खड़ा था. दिन में करीब 12:30 भी अचानक एक मोटरसाईकिल पर दो लडके आये तथा उनमें से पीछे बैठे लड़के ने झपट्टा मारा.

फिर उन्होंने उसके गले में पहनी हुई 3 तोला सोने की चैन तोड ली. उक्त दोनों बदमाश मेरी चैन तोड कर लेकर फरार हो गये. रिपोर्ट दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया. घटना की गम्भीरता को देखते थाना टीम गठित की.

टीम द्वारा अभियुक्तगणों को तकनीकी संसाधनों व मुखबिरान के माध्यम से पता लगाया तथा बोहरा गणेश जी रोड से आरोपी सेक्टर 5 निवासी गुलाब बन्जारा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटी गई सोने की चैन बरामद की गई.

मामले में एक अन्य अभियुक्त कालू बन्जारा है जो फरार है जिसकी तलाश जारी है. आरोपी गुलाब बन्जारा को गिरफ्तार किया जाकर पूछताछ जारी है जिससे और भी अन्य घटनाओं के खुलासे की सम्भावना है.

कार्यवाही करने वाली टीम में मोहन सिंह सहायक उप निरीक्षक, चन्दन सिंह सहायक उप निरीक्षक, सुनील बिशनोई हैड कांस्टेबल और सोहन शर्मा कांस्टेबल की विशेष भूमिका भूमिका रही.

Related post