स्कूल में जन्माष्टमी मनाते समय सीमेंट का पिलर गिरा, दो छात्राओं की मौत, दो घायल
उदयपुर. कृष्ण जन्माष्टमी से पहले उदयपुर में एक दुखद हादसा हुआ. यह शहर के समीप राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोगी तालाब में मटकी फोड़ कार्यक्रम के दौरान सीमेंट का पिलर गिरने से 2 छात्राओं की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे के बाद उन्हें निजी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा और जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल पहुंचे.
बताया जा रहा है कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोगी तालाब में जन्माष्टमी पर्व मनाया जा रहा था. स्कूल के चौक में स्टूडेंट्स और टीचर मौजूद थे. कार्यक्रम मटकी फोड़ का चल रहा था. मटकी की रस्सी जहां तिरंगा झंडा लगाया जाता था वहां बंधी हुई थी. बच्चे मटकी फोड़ने के लिए पिरामिड बनाकर ऊपर चढ़े और रासी को पकड़ लिया.
जैसे ही रस्सी को पकड़ा तो वहीं पिलर नीचे गिर गया. भारी भरकम पिलर सीधा नीचे बैठा मटकी फोड़ देख रही बच्चियों पर जाकर गिर गया. सिर में गंभीर चोट लगने से दो की मौत हो गई. मौके पर अफरा तफरी मच गई. चार घायल छात्राओं को निजी वाहन से गीतांजलि हॉस्पिटल ले जाया गया जहां दो की मौत होना बताया और दो का उपचार चल रहा है। हादसे में राधा और नारायण नाम की 13 और 14 साल की बच्चियों की मौत हुई.