करियर हाइट्स के छात्रों का सीए परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन
उदयपुर के करियर हाइट्स कोचिंग सस्न्था के छात्रों ने सीए इंटर की परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है.
करियर हाइट्स के डायरेक्टर सीए रोमिल जैन ने बताया कि छात्रा मोनिशा बापना ने सीए इंटर में 552 अंक प्राप्त करके उदयपुर संभाग में प्रथम स्थान प्राप्त किया. मोनिशा के पिता सीए अरविन्द बापना ने बताया कि मोनिशा ने सीए फाउंडेशन में भी उदयपुर संभाग में प्रथम स्थान प्राप्त किया था एवं सम्पूर्ण कोचिंग करियर हाइट्स से की थी.
करियर हाइट्स से रिदम जैन, भव्य जैन, शिवानी शाक्डिवपी, आदित्य भाणावत व् पुलकित पालीवाल ने भी प्रथम प्रयास में सीए इंटर परीक्षा उत्तीर्ण की है.
सीए रोमिल जैन ने बताया कि करियर हाइट्स के 9 छात्रों में से 6 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की. इस तरह यहाँ का परिणाम भी सबसे ज्यादा 67 प्रतिशत रहा है.
समस्त कोचिंग फैकल्टी ने सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित की है.