‘हीलिंग कैण्डल्स’ कार्यशाला का समापन

  ‘हीलिंग कैण्डल्स’ कार्यशाला का समापन

उदयपुर, 17 अक्टूबर। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से शिल्पग्राम में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला ‘हीलिंग कैण्डल्स’ का समापन सोमवार को हुआ। इस अवसर पर प्रतिभागियों द्वारा बनाई गई कलात्मक कैण्डल्स की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

दीपावली पर्व पर घर में प्राकृतिक मोमबत्ती की रोशनी व खुशबू बिखेरने तथा कैण्डल निर्माण तकनीक का प्रसार करने के ध्येय से आयोजित इस कार्यशाला में विशेषज्ञ पूजा नाथावत ने 25 प्रतिभागियों को बी वैक्स से मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया।

कार्यशाला के दौरान बी वैक्स को निर्धारित तापमान पर पिघला कर उसे विभिन्न कंटेनर्स में भर कर कैण्डल बनाई गई।  इस तकनीक से निर्मित कैण्डल्स में विभिन्न प्रकार की महक का प्रयोग भी किया गया। प्रतिभागियों ने पत्तियों, सूतली, फूल, कांच आदि से कैण्डल्स को बाकायदा डेकोरेट किया।

समापन अवसर पर मुख्य अतिथि इजराइल के काॅन्सूलेट जनरल कोबी शुशाने मुख्य अतिथि थे। जिन्होंने नेचुरल पद्धत्ति बनी मोमबत्तियों को निहारते हुए उसकके कलात्म पुट की भुरि भुरि प्रशंसा करते हुए नेचर और फ्लेवर के साथ दीपावली पर्व मनाने के साथ शुभकामनाएं दी।

केन्द्र निदेशक किरण सोनीगुप्ता ने इस अवसर पर अतिथियों को माण्डणा, फड़ तथा शौर्य आर्ट पोर्ट फोलियो का सैट भेंट किया। इस अवसर पर क्वालिटी कंट्रोल इंडिया के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। समापन अवसर पर प्रतिभागियों ने अपने अनुभव भी शेयर किये।

Related post