अभिनेत्री महिमा चौधरी ने की अनुष्का ग्रुप की प्रशंसा
बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी ने अपने उदयपुर भ्रमण के दौरान डॉ अनुष्का ग्रुप के निदेशक राजीव सुराणा से मुलाकात की और अनुष्का ग्रुप द्वारा किये जा रहें विभिन्न सामाजिक सरोकार के कार्यो की प्रशंसा की।
इस अवसर पर उन्होंने अपनी बेटी की पढ़ाई संबंधित जिक्र करते हुए कहा कि उनकी छोटी बेटी को गणित से बहुत डर लगता है, उसका डर कैसे मिटाया जाए। उसी का जवाब संस्था और संभाग के गणित विशेषज्ञ भूपेश परमार ने बहुत ही आसान तरीके में समझाया कि यदि वैदिक गणित जो हमारे ऋषि मुनीयों ने हमें सिखाई उसी को बच्चों को बचपन से सिखाया जाए तो गणित के बड़े से बड़े प्रश्न को वे आसानी से हल कर लेंगे एवं जो डर हैं वो दूर हो जाएगा।
इस अवसर पर अनुष्का ग्रुप के राहुल लोढ़ा (RPSC डिवीज़न हेड) और प्रणय जैन (UPSC डिवीज़न हेड) भी मौजूद थे।